शहडोल -मध्य प्रदेश
कव्वाली का भी आयोजन, कमेटी ने की शिर्कत की गुजारिश
शहडोल। जिले के जैतपुर मे बाबा करामत शाह रहमतुल्लाह का 83 वां उर्स मुबारक व इज्तेमाई शादी का आयोजन 29 अप्रैल को किया जाएगा। जबकि कव्वाली का शानदार मुकबाला अगले दिन 30 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से होगा। आयोजन के संबंध मे उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद रईश व सेकेट्री चाँद खां न्याजी तथा कार्यवाहक अध्यक्ष द्वय सफीक कादरी व अनीश अहमद एवं शेर खान शेरू शहडोल ने संयुक्त रूप से बताया कि यह उर्स मुबारक का 83 वां साल है। जबकि सामूहिक निकाह का 15 वां साल। वर्ष 2009 से कमेटी निकाह का आयोजन करा रही हैं। जिसमे अभी तक 158 जोड़ो का निकाह कराया जा चुका है। इसी कड़ी मे हर साल की तरह इस साल भी कमेटी द्वारा 10 जोड़ो का इज्तेमाई निकाह कराकर उन्हें तोहफा दिया जाएगा। निकाह 29 अप्रैल को बाद नमाज़ मगरिब शाम 7 बजे होगा। जबकि मशहूर शायरे इस्लाम नात खां शब्बीर बरकाती रात 9 बजे से अपना नातिया कलाम पेश करेंगे। वहीं दूसरे दिन 30 अप्रैल को देश के जाने माने कव्वालो के बीच कव्वाली का मुकाबला रात 9 बजे से होगा। जिसमे
गुजरात के अहमदाबाद से अनीश नवाब व बिहार के गया जिले से गीता चिस्ती तशरीफ़ ला रहीं हैं। कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी अकीदतमंदो से ज्यादा से ज्यादा तादात मे कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील की है।
अजय पाल
Leave a comment