जबलपुर मध्यप्रदेश
केन्द्रीय जेल जबलपुर में माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के निर्देशन में विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक अग्रवाल का गार्ड ऑफ आनर के साथ स्वागत किया गया। मान्नीय न्यायमूर्ति द्वारा सुभाष कक्ष में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की शयिका पर पुष्पांजली अर्पित कर वार्ड का अवलोकन किया गया। तदोपरांत मॉ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जेल अधीक्षक श्री अखिलेश तोमर द्वारा कार्यक्रम का परिचय दिया गया। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर के क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय जेल जबलपुर का भौतिक रूप से तथा केन्द्रीय जेल भोपाल, नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर, सागर, रीवा एवं सतना में आयोजित स्वास्थ्य शिविरो का वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अवलोकन किया जाकर शिविर के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय जेल जबलपुर के जेल चिकित्सालय में बृहद स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया गया तथा जेलों में टेली मेडिसिन की सुविधा प्रारंभ करने की दिशा में कार्य करने निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारीगण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जबलपुर श्री आलोक अवस्थी, अतिरिक्त-सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री सुधांशु सक्सेना, रजिस्ट्रार/सचिव मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर श्री अनिल कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव, उप-सचिव म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनिरूद्ध जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बी.डी.दीक्षित, श्री प्रदीप सिंह, श्री सर्वेश चतुर्वेदी एवं श्री दिग्विजय सिंह विशेष स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहे।
अधिष्ठाता, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जबलपुर के आदेशानुसार जेल में पुरूष महिला बंदियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु कैम्प में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, अस्थि रोग, शिशु रोग, गायनेकॉलॉजी, नेत्र रोग, कार्डियोलॉजी, कैंसर रोग, डेन्टल विभाग के 19 चिकित्सकों के द्वारा 358 पुरूष बंदी, 54 महिला बंदी तथा 03 बच्चों सहित कुल 415 का चैकप किया गया है।
इस स्वास्थ्य शिविर में मान्नीय उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर के क्षेत्रांतर्गत आने वाली (1) केन्द्रीय जेल जबलपुर में 415, (2) केन्द्रीय जेल भोपाल में 1003, (3) केन्द्रीय जेल सागर में 420, (4) केन्द्रीय जेल सतना में 829, (5) केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में 338, (6) केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम् में 673, (7) केन्द्रीय जेल रीवा में 700 दण्डित बंदियों सहित कुल 4378 दण्डित बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जेल में बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन हुआ। विधिक सहायता शिविर में विशेष रूप से चीफ लीगल एड डिफेन्स काऊंसिल श्री अशोक पटेल, डिप्टी चीफ श्री राजेश तिवारी, श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री अभिषेक तिवारी, असिस्टेन्ट श्री गौरव पाठक, श्री वेदांत पटेल, श्री मनीष मिश्रा तथा जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा सहयोग किया गया तथा लगभग 42 बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के संबंध में बतलाया गया तथा 02 विचाराधीन बंदियों को विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता दिलाये जाने की कार्यवाही की गई।
साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आजीवन कारावास की सजा से दण्डित बंदी अच्छे आचरण के आधार पर राज्य शासन की माफी का लाभ पाकर केन्द्रीय जेल जबलपुर से आज दिनांक 14.04.24 को 12 दण्डित बंदी जेल से रिहा हुए।
इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक श्री मदन कमलेश, जेल चिकित्सक डॉ0 लक्ष्मण शाह, उप जेल अधीक्षक श्रीमती रूपाली मिश्रा एवं सहायक जेल अधीक्षक श्री हिमांशु तिवारी एवं लेखापाल श्री राहुल चौरसिया, प्रहरी श्री विवेकानन्द शर्मा जेल स्टाफ भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मच का संचालन कल्याण अधिकारी श्रीमती सरिता घारू द्वारा किया गया।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment