Policewala
Home Policewala इंदौर के बाणगंगा थानाक्षेत्र लंदन विला में लूट को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का सरगना, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में।
Policewala

इंदौर के बाणगंगा थानाक्षेत्र लंदन विला में लूट को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का सरगना, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में।


इंदौर मध्य प्रदेश
इन्दौर सहित धार, झाबुआ, अलीराजपुर पुलिस के आपसी समन्वय एवं संगठनात्मक, 6 दिनो तक के अथक प्रयासों के उपरान्त अभ्यासिक अपराधी सोमला की गिरफ्‌तारी में मिली महत्वपूर्ण सफलता।

इंडियन ऑयल कंपनी के मैनेजर के घर लूट करने वाली गैंग के मुख्य सरगना सोमला को पुलिस ने अलीराजपुर से धरदबोचा।

लगातार सैकडो सी.सी.टी.व्ही. फुटैज खंगालने व संदिग्धों से पूछताछ एवं तलाशी अभियान के बाद पुलिस पहुंची आरोपियों तक।


आरोपी शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध इंदौर के बेटमा, धार, झाबुआ, अलीराजपुर सहित गुजरात में भी पूर्व से लूट / डकैती / चोरी/नकबजनी आदि विभिन्न प्रकार के 22 प्रकरण दर्ज है।

आरोपियो से चोरी लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में भी हिकमत अमली व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के भी खुलासा होने की संभावना है।

इंदौर । पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत लंदनविला कालोनी में दिनांक 23.02.2024 के रात्रि करीब 4:30 बजे स्थित बंगले में निवासरत फरियादी पुष्पेन्द्र पिता रवेन्द्र सिंह के घर में दरवाजा तोडकर 4 अज्ञात बदमाशों ने मुंह पर कपडा बांधकर एवं हाथों में ग्लब्स पहनकर प्रवेश कर, फरियादी पुष्पेन्द्र सिंह के साथ मारपीट कर एवं परिवार को डरा धमका कर नगदी एवं रूपये लूटने की घटना कारित की गई थी। लूट की घटना पश्चात आरोपी फरियादी की होण्डा सिटी कार से भाग गये थे। उक्त घटना पर फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त इन्दौर राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने टीमें गठित कर शीघ्र प्रकरण के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु निर्देशित किया गया ।जिसके तारतम्य में डीसीपी जोन 03  पंकज पाण्डेय एवं प्रभारी डीसीपी काईम  आदित्य मिश्रा द्वारा विभिन्न टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
घटना के एक दिन बाद ही लूटरों द्वारा घटना में पीडित की लूटी हुई होण्डा सिटी कार झाबुआ जिले के कालीदेवी थाना क्षेत्र में रोड किनारे लावारिस हालात में मिली थी, इसी आधार पर आरोपियों के धार, झाबुआ अलीराजपुर की ओर जाने की आशंका को देखते हुये वहां के पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर गठित टीमों को निर्देशित कर रवाना किया गया।
इस घटना के साक्ष्य संकलन एवं पतारसी हेतु इन्दौर जिले की काईम  एवं थाना बाणगंगा की टीमें गठित कर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा, एसीपी काईम अजय मिश्रा, थाना प्रभारी बाणगंगा  नीरज बिरथरे एवं पुलिस लाईन में पदस्थ निरीक्षक जनकसिंह के हमराह टीमें उक्त जिलों में भेजी गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त काईम राजेश दण्डोतिया की टीम द्वारा संदिग्धों के संबंध में तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिसके आधार पर उक्त टीमों द्वारा थाना कालीदेवी, थाना बाग, थाना टाण्डा, थाना बोरी में स्थानीय पुलिस की मदद से हुलिया, बोली के आधार पर संदिग्धों के बारें में पतारसी की व अनेकों संदिग्धों से पूछताछ की गई। इस कार्यवाही के दौरान यह जानकारी मिली की इस वारदात में सेमला पिता बदन सिंह निवासी बडी कदवाल थाना बोरी जिला अलीराजपुर एवं उसके साथियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, संज्ञान में आया।
उक्त जानकारी के आधार पर उनकी तलाश लगातार की जाने पर दिनांक 01.03.2024 के प्रातः 03 बजे बड़ी कदवाल में संदिग्ध आरोपी सेमला के होने की सूचना मिली इस सूचना पर निरीक्षक जनकसिंह एवं थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबन्दी कर आरोपी सेमला को हिरासत में लिया। आरोपी सेमला से पूछताछ करने एवं  तलाशी लेने पर आरोपी से लूटे गये पीडित के 3 डेबिट/केडिट कार्ड, 4 चैक एवं 1000/- रूपये नगद व पीडित का वोटर कार्ड एवं पीडित की पत्नी का पेन कार्ड प्राप्त हुये है ।
पुलिस द्वारा गैंग के मुख्य आरोपी सेमला पिता बदन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बडी कदवाल थाना बोरी जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया है, उससे घटना में शामिल अन्य साथी एवं अन्य मश्रुका के बारें में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्‌तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया है।

आरोपी अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह का सरगना है, जिसके विरुद्ध इंदौर के बेटमा, धार, झाबुआ, अलीराजपुर सहित गुजरात में भी पूर्व से लूट / डकैती / चोरी/नकबजनी आदि विभिन्न प्रकार के 22 प्रकरण दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसीपी काईम  अजय मिश्रा, थाना प्रभारी बाणगंगा  नीरज बिरथरे एवं निरीक्षक जनक सिंह सहित थाना बाणगंगा सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्रआर शैलेन्द्र मीणा, प्रआर पवन पाटिल, आर त्रिलोक मण्डवाल, अपराध शाखा से सउनि राजकुमार भदौरिया, सउनि मंगल सिंह, प्रआर राजेन्द्र, प्रआर ओम यादव, आर सोनू प्रआर मुकेश तथा जिला धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर की स्थानीय पुलिस का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।                                     रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...