Policewala
Home Policewala करौंदी में श्रीमद्भागवत पुराण साप्ताहिक कथा का चल रहा आयोजन
Policewala

करौंदी में श्रीमद्भागवत पुराण साप्ताहिक कथा का चल रहा आयोजन

डिण्डौरी

जिले के शहपुरा विखं अंतर्गत ग्राम करौंदी में श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन चल रहा है। कथा का आयोजन करौंदी निवासी सेवानिवृत शिक्षक भीमशंकर साहू व उनकी धर्मपत्नी ममता साहू कथा के मुख्य यजमान हैं।यहां श्रीधाम वृन्दावन से पधारे पौराणिक पंडित ध्रुव जी महाराज के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की कथाओं और लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए आसपास के गांव से लोग पहुंच रहे हैं।
श्रीमद्भागवत पुराण कथा के अंतर्गत बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने जगत उद्धार और कल्याण के लिए कई लीलाएं की। भागवत कथा के ही श्रवण करने से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई। यहां भगवान श्री कृष्ण की कई कथाओं का श्रीमद्भागवत पुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के तहत वर्णन किया जा रहा है।
श्रीराधा कृष्ण की सजीव झांकी जनाकर्षण का केंद्र बने रहे।
करौंदी में आयोजित श्रीमद्भागवत पुराण कथा में बांकी, करौंदी, बरगांव, शहपुरा सहित अन्य गांवों के लोग भारी संख्या में कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। आयोजक के सुपुत्र मेडीकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक साहू व प्रवीण साहू ने बताया कि हमारे यहां कथा का आयोजन 27 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा। सभी लोगों से निवेदन है कि समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच पहुंचकर कथा का रसपान अवश्य करें और धर्मलाभ अर्जित करें।
श्रीमद्भागवत पुराण साप्ताहिक कथा का लाइव प्रसारण Acharya Dhruv ji यूट्यूब चैनल पर भी किया जाता है।

रिपोर्ट-अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...