इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर में खंडवा रोड़ स्थित संत आशाराम आश्रम में पूज्य बापूजी का मंगल अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया | यहाँ सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया , सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महामृत्युंजय मन्त्र के हवन से हुई , इसके बाद पादुका पूजन , यात्रा, पूज्य बापूजी के सत्संग का प्रसारण,दीप प्रज्वलन एवं महा आरती की गई सभी आगंतुक भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया |
आश्रम प्रभारी मुकेश पटेल ने बताया कि आज विश्व के सामने खड़ी अनेक समस्याओं का समाधान समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने से ही सम्भव है। इसका उद्घोष एवं सफल भगीरथ प्रयास किया है – लोकसंत आशारामजी बापू ने । उनका यह प्रयास आज विश्वव्यापी अभियान का रूप ले चुका है । पूज्य बापूजी से प्रेरणा पाकर उनके करोड़ो शिष्य अपने सद्गुरुदेव के अवतरण-दिवस को ‘विश्व सेवा-सत्संग’ दिवस के रूप में पिछले अनेक वर्षों से मनाते आ रहे हैं । गत वर्षों की तरह इस अवतरण दिवस पर भी पूज्य बापूजी के शिष्यों द्वारा वर्षभर चलनेवाले 27 मुख्य एवं अन्य कई सेवा अभियानों का नवीनीकरण भी होता है ।
संत आशारामजी बापू का कहना है कि कर्म करने की कला जान लो और उसे कर्मयोग बनाओ तो कर्म आपको भगवान से मिलानेवाले हो जायेंगे | आप ‘बहुजनहिताय, बहुजनसुखाय’ कार्य करके स्वयं परमात्मा में विश्रांति पालो बाहर से सुख पाने की वासना मिटाओ और सुखस्वरूप में विश्रांति पाते जाओ इन्हीं वचनों का आदर करते हुए पूज्य के शिष्यों द्वारा विभिन्न समाजोत्थान के कार्य किये जाते हैं । गरीबों, अनाथों, अभावग्रस्त आदिवासियों और अस्पतालों में मरीजों को अन्न, औषधि, वस्त्र आदि जीवनोपयोगी वस्तुएँ तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा बच्चों को सत्साहित्य, नोटबुकें आदि का वितरण, ‘निःशुल्क चिकित्सा शिविरों’ का आयोजन आदि किया जाता है । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment