गोटेगांव
गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकरी के अंतर्गत आने वाला गांव ग्राम मुंगली में नवयुवक क्रिकेट क्लब मुंगली के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ और इस टूर्नामेंट के आज के मुख्य अतिथि श्री शशि तिवारी जी और श्री नीलेश तिवारी जी ने दोनो ही टीमों से परिचय कियाटूर्नामेंट के पहले उद्घाटन मैच में गोहचर vs सूरवारी का मुकाबला हुआ जिसमे सूरवारी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए और वही गोहचर टीम मात्र 53 रन ही बना सकी और सुरवारी टीम ने पहले मुकाबले में विजयश्री हासिल की टूर्नामेंट के दूसरे मैच में चिंनकी vs बरगी का सामना हुआ जिसमे चिनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ निर्धारित 10 ओवर में 74 रन बनाए और बरगी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयश्री हासिल की। नरसिंहपुर से पुलिसवाला न्यूज़ जिला ग्रामीण ब्यूरो
पंडित अंकित शुक्ला कि रिपोर्ट
Leave a comment