डिंडौरी मध्य प्रदेश
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में भव्य तैयारीयां की जा रही है। मानिकपुर पहुंचने पर इस अक्षत कलश का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। अक्षत कलश के स्वागत में देवी-देवताओं के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों और जय श्री राम के उद्घोषों से पूरा मानिकपुर दुर्गा मंदिर में जय जय श्री राम गूंजायमान हो उठा। लोगों ने इस उपलक्ष्य पर पूरे मानिकपुर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली और भगवान राम के भजन गाकर उनकी महिमा का गुणगान किया। पूरे देश में भव्य तैयारीयां की जा रही है सभी जगह-जगह कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु अक्षत कलश यात्रा अयोध्या से पहुंच गया है मानिकपुर में भी श्री राम जन्मभूमि अक्षत कलश यात्रा मानिकपुर दुर्गा मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ ग्राम में भ्रमण कराया गया चल समारोह में ग्राम के खेर माता मंदिर व काली माता मंदिर तक किया गया अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद इस कलश को विधिवत पूजन के बाद मानिकपुर में स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। कलश यात्रा के मंडल संयोजक राजेश गुप्ता ने बताया कि यह अक्षत कलश अयोध्या से भेजा गया है। हर घर घर में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जाएगा। लोगों से निवेदन किया जाएगा कि 22 जनवरी को जिस दिन प्रभु श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे, उस दिन अपने घरों और नजदीकी मंदिरों को भव्य रूप से सजाएं। यह उत्सव वैसा ही होना चाहिए, जैसा हम दीपावली या फिर अन्य त्योहार मनाते हैं उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव में अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, मंडल संयोजक राजेश गुप्ता, राहुल रिंकू रैकवार, मंडल सहसंयोजक प्रियांशु सरकार, हिरेंद्र गोलू मरावी, डॉ अर्जुन झारिया, विश्वनाथ झारिया, रामनारायण राय, मुन्ना प्रताप सिंह ठाकुर, उत्तम असाटी, रामशरणन बागमन, तुकेश्वर कुशवाहा, गीता चौहान, उर्मिला बागबान, सुमन असाटी, माधुरी रजक, सविता असाटी, सीता बागमन, अमित रजक, पप्पू प्रदीप कुमार झारिया, श्याम झारिया , मानस समिति, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अखिलेश झारिया
Leave a comment