Policewala
Home Policewala <br>”विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार कर शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को करें लाभांवित- सांसद डॉ बिसेन
Policewala


”विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार कर शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को करें लाभांवित- सांसद डॉ बिसेन

सिवनी़ (म.प्र.)

समाचार

विभागीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी 02 जनवरी 24/ सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में मंगलवार 02 जनवरी 24 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री रजनीश सिंह ठाकुर, विधायक बरघाट श्री कमल मर्सकोले एवं कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री आर के सिंह सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधिनियों को जिले में 26 जनवरी तक संचालित ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” के क्रियांवयन एवं ग्रामपंचायतवार आयोजित हो रहे शिविरों की विस्तृत जानाकरी से अवगत करया गया। सांसद डॉ बिसेन ने ग्रामपंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को कार्यक्रम से जोड़ने की बात कही। उन्होंने हितग्राही मूलक विभागों से जुड़े संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को शिविर के दौरान उपस्थित रहकर शिविर में आने वाले हितग्राहियों को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभांवित करने की बात कही।

इसी तरह बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा जनप्रतिनिधियों को विभिन्न विभाग अंतर्गत जिले में संचालित प्रगतिरत एवं निर्माणाधीन विकास कार्यों से अवगत कराया गया। बैठक में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत एकल एवं समूह जल प्रदाय कार्यों की समीक्षा, सड़क निर्माण, मेडिकल, सीएम राईस विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बन रही सड़क एवं विद्युत प्रदाय सहित अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद डॉ बिसने, विधायक श्री राय, विधायक श्री ठाकुर एवं विधायक श्री मर्सकोले द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।





पंचायत उपनिर्वाचन के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

सिवनी 02 जनवरी 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री क्षितिज सिंघल ने पंचायत उपनिर्वाचन (उत्तरार्ध्द) वर्ष 2023 अंतर्गत 05 जनवरी 2024 को होने वाले निर्वाचन के मद्देनजर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-01,ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के वार्डों शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 थाना लखनवाडा तहसील सिवनी के लिए श्री दिग्विजय परतेती, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 थाना कान्हींवाडा हेतु श्री सनीपाल परतेती, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 01 थाना बंडोल के लिए श्री ललीत ग्वालवंशी, ग्राम पंचायत सिल्लौर तहसील कुरई के लिए श्री प्रमोद कुमार उपगडे, ग्राम पंचायत खामी तहसील केवलारी के लिए श्री कुंवरलाल राउत एवं ग्राम पंचायत गनेशगंज तहसील लखनादौन के लिए सुश्री दीक्षा पटेल को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।



निर्वाचन अवधि रहेगा मंदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: निषेध

सिवनी 02 जनवरी 24/ पंचायत उपनिर्वाचन (उत्तरार्ध्द) वर्ष 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने कंपोजिट मंदिरा दुकान मुंगवानी एवं गनेशगंज 03 जनवरी 2024 सांय 03 बजे से 05 जनवरी 2024 मतदान समाप्ति तक की अवधि में मंदिरा का क्रय-विक्रय को पूर्णत: प्रतिबंधित किया है।



जिला स्तरीय जनसुनवाई में आवेदकों की सुनी गई समस्याऐं

सिवनी 02 जनवरी 24/ शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा द्वारा जनसुनवाई में दूरदराज से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों की भी उपस्थिति रही।

आयोजित हुई जनसुनवाई में आज शहीद वार्ड सिवनी निवासी कैलास नरायण शुक्ला द्वारा शासकीय मैदान में अतिक्रमण करने, बरघाट निवासी जफरखान द्वारा मांस मछली दुकानों के संचालन हेतु लायसेंस प्रदाय करने, ग्राम भोंगाखेडा कोशल्या बाई साहू द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने विषयक, ग्राम गुदना निवासी मोहम्मद साबिर खान द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने विषयक, ग्राम सहजपुरी गनेगंज निवासी रामभजन चौकसे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाए जाने विषयक, कबीर वार्ड सिवनी समस्त मोहल्ले वासियों द्वारा नल जल योजना अंतर्गत नल कनेक्शन प्रदाय करने विषयक, ग्राम ताखला निवासी पुनिया बाई द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम लुंग्सा निवासी विद्या चंद्रकला द्वारा भूमि का नामांतरण कराने विषयक, भैरोगंज सिवनी निवासी अजय कुमार कुशवाहा द्वारा नाले की सफाई कराने विषयक सहित कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभागाधिकारियों को दिए गए।



”विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राही हो रहे लाभांवित

सिवनी 02 जनवरी 24/ केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों को शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से संचालित ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में ग्रामपंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। साथ ही प्रचार वाहनों में लगी एलईडी वाल के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

यात्रा के क्रम में मंगलवार 02 जनवरी 24 को बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पिंडरईखुर्द एवं बम्होडी, छपारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गंगई रैयत,धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुडारी एवं देवरटीका, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बीजासेन एवं बगदरी, केवलारी की ग्राम पंचायत बावली एवं झितर्रा, कुरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सापापार एवं बुढढी, लखनादौन की ग्राम पंचायत मकरझिर एवं लिंगापानी तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उडेपानी, सालीवाडा एवं विजयपानीखुर्द पहुंची।

इसी क्रम में बुधवार 03 जनवरी 24 को बरघाट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बुढेनाखुर्द एवं मानेगांवखुर्द, छपारा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पायली कोडिया, कोडियामाल धनौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सुकवाहा एवं धनौराखुर्द, घंसौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नयेगांव एवं खजरी, केवलारी की ग्राम पंचायत सोनखार एवं मोहबर्रा, कुरई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत टुरिया एवं कोहका, लखनादौन की ग्राम पंचायत पाठादेवरी एवं उकारपार तथा सिवनी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत झीलपिपरिया, ईंदावाडी एवं छीतापार पहुंचेगी।

यात्रा के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ- विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि यंत्र तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस: उड़ान, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना को सम्मिलित किया गया है।



म.प्र. राष्ट्रीय अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में समलसिहं ने बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक विजेता होने का गौरव प्राप्त किया

सिवनी 02 जनवरी 24/ सहाकयक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी सिवनी ने बताया कि ग्‍वालियर में 28 दिसंबर 23 से 01 जनवरी 24 तक चलने वाली 67वीं राष्‍ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में म.प्र. राष्ट्रीय अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में क्रीडा परिसर कुरई के छात्र समलसिहं कुमरे द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में म प्र की टीम ने चंडीगढ को 01 – 0 से हराकर विजय हासिल की।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय कुरई, जिला क्रीडा प्रभारी जनजातीय कार्य विभाग, क्रीडा परिसर कुरई एवं उत्कृष्ट विद्यालय शाला परिवार कुरई द्वारा खिलाडी छात्र समलसिहं कुमरे के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट:-जितेंद्र बघेल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...