Policewala
Home Policewala मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार 15 सितंबर से होगा प्रारंभ
Policewala

मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार 15 सितंबर से होगा प्रारंभ

जलबिहार महोत्सव में महाआरती के बाद प्रतिदिन होंगे धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम

छतरपुर/ शहर में 80 वर्षों से लगातार चल रही प्राचीन परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी जलबिहार महोत्सव का आयोजन श्री श्री 1008 श्रवण द्वादशी मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति द्वारा धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

समिति के महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि 81 वां भव्य जलबिहार महोत्सव 15 सितंबर से शहर के प्राचीन मंदिरों के विमानों की शोभायात्रा से शुरू होगा उसके बाद से प्रतिदिन आगामी 10 दिन तक विमान मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण गल्लामंडी में विराजेंगे जहां प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से महाआरती होगी तत्पश्चात विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।

उन्होंने कार्यक्रमों का विवरण देते हुए बताया कि 15 सितंबर को शाम 6 बजे जलबिहार विमान शोभायात्रा, 16 सितंबर को मेला शुभारंभ व बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ,17 सितंबर, लोकगीत चिरैया एंड पार्टी के द्वारा, 18 सितंबर वृंदावन के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, 19 सितंंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन , 20 सितंबर को जबाबी कीर्तन क्रांति माला कानपुर व नीलम विश्वकर्मा छतरपुर के बीच होगा । उसके बाद 21 सितंबर को आर्केस्ट्रा , 22 सितंबर को लोकगीत जय प्रकाश पटैरिया एंड पार्टी के द्वारा, 23 सितंबर को भजन संध्या खनिज देव सिंह चौहान ग्रुप के द्वारा, 24 सितंबर प्रसिद्ध लोकगीत गायक राजा जयसिंह के लोकगीत और 25 सितंबर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला जलबिहार महोत्सव का समापन होगा ।

मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति के अध्यक्ष नारायण मिश्रा, समस्त संरक्षक व पदाधिकारियों ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि 15 सितंबर को शाम 6 बजे मां अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण गल्लामंडी से प्रताप सागर तालाब तक जलविहार विमान शोभायात्रा में शामिल हों तत्पश्चात प्रतिदिन भगवान के जलबिहार महोत्सव में सपरिवार इष्टमित्रों सहित शामिल होकर शहर की परंपराओं को जीवंत रखने में अपना योगदान दें ।
पुलिस बाला समाचार
जिला ब्यूरो
शिवम अग्रवाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...