Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">पुलिस परिवार की माहिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये, किया गया धृति-पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ।</span>
Policewala

पुलिस परिवार की माहिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये, किया गया धृति-पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ।


इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर – पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की विभिन्न सुविधाओं एवं उनके हितों को ध्यान रखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर के दिशा-निर्देशन में लगातार पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिये विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से, उन्हे विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देने के लिये डीआरपी लाईन इंदौर में धृति-पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 02.01.2024 को विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर जगदीश डावर द्वारा किया गया।

पुलिस परिवार की महिलाओं के लिये संचालित धृति-पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र में आज से तीन विधाओं- सिलाई, ब्यूटीशियन व मेंहदी के कोर्सेस प्रारंभ किये गये है, जिसके लिये 6 विषय विशेषज्ञो (प्रत्येक के लिये 2-2 ट्रेनर) को रखा गया है, जिनके द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 से 04 बजें तक पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा। वर्तमान में उक्त कोर्सेस में पुलिस परिवार की 150 महिलाओं ने भाग लिया है, जों अपनी रूचि अनुसार इन विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।

इस अवसर पर डीसीपी जगदीश डावर द्वारा पुलिस परिवार की गृहणियों एवं बच्चियों को कहा कि, आज के इस वर्तमान समय में महिलाओं का भी आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी होना अत्यंत आवश्यक है। इस कल्याण केन्द्र के माध्यम से विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी इनका लाभ अपने स्वंय व परिवार के लिये करने के साथ, इनका व्यवसायिक उपयोग कर, स्वयं स्वावलंबी बन अपने पैरों पर खड़ी होकर, समाज में सम्मान के साथ रह कर, अपने घर परिवार की मदद भी कर सकती है।

इस दौरान सूबेदार उज्मा खान, सूबेदार सीमा गुप्ता, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर और उनकी टीम द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार की प्रशिक्षणार्थी महिलाओं एवं बालिकाओं को उपरोक्त कोर्सेस की उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में बताया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...