ललितपुर
ललितपुर (सम्भव सिंघई) जिले में साइबर क्राइम अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के उद्देश्य से साइबर क्राइम थाने का गठन कर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसमें दो निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों के अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ सात मुख्य आरक्षी और चार महिला आरक्षियों के साथ चौदह आरक्षियों को भी नियुक्त किया गया है। देर रात जारी हुये आदेश के जरिए पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए थाना फोर्स का गठन किया है।
पुलिस महकमे के सोशल मीडिया सेल से जारी प्रपत्र के अनुसार निरीक्षक प्रेमचंद्र को प्रभारी साइबर सेल से और निरीक्षक शावेज खान को साइबर सेल से साइबर क्राइम थाना भेजा गया है। वहीं थाना मड़ावरा में तैनात उप निरीक्षक राहुल कुमार व पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक गौतम पुनिया को भी साइबर क्राइम थाना भेजा गया है। इसके अलावा साइबर क्राइम थाना में साइबर सेल से कम्प्यूटर ऑपरेटर बबली, मुख्य आरक्षी साइबर सेल से अजीत सिंह, साइबर सेल से मु.आ.मनमोहन सिंह, थाना बार से मु.आ.संजीव शर्मा, थाना बालाबेहट से मु.आ.राजेश चौधरी, एसओजी से मु.आ.नरेन्द्र सिंह, थाना मड़ावरा से मु.आ.धीरेन्द्र प्रताप सेंगर, साइबर सेल से आरक्षी पवन कुमार यादव, साइबर सेल कोतवाली से आरक्षी लोकेन्द्र सिंह, थाना जखौरा से आरक्षी मोहम्मद वसीम, कोतवाली से आरक्षी जितेन्द्र कुमार, साइबर सेल कोतवाली से आरक्षी संदीप, सीसीटीएनएस कार्यालय से आरक्षी कुंवर देवेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन से आरक्षी प्रशान्त कुमार, पुलिस लाइन से आरक्षी पंकज कुमार, पुलिस लाइन से आरक्षी अनिल कुमार, पुलिस लाइन से आरक्षी प्रमेश कुमार, महिला थाना से महिला आरक्षी प्रियंका, पुलिस लाइन से महिला आरक्षी पूनम कुमारी, पुलिस लाइन से महिला आरक्षी सारिका सिंह, पुलिस लाइन से महिला आरक्षी शारदा देवी को साइबर क्राइम थाना में तैनाती दी गयी है।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रभुपाल चौहान
Leave a comment