Policewala
Home Policewala जनभागी अध्यक्ष ने मजदूर बनकर ले ली 2210 रुपए की मजदूरी
Policewala

जनभागी अध्यक्ष ने मजदूर बनकर ले ली 2210 रुपए की मजदूरी

मध्य प्रदेश जिला सीधी

मामला मझौली जनपद के ग्राम पंचायत दादर का मजदूरों का भला करने के लिए संचालित मनरेगा को पंचायत के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने अपना बंधक सा बना लिया है ग्राम पंचायत दादर के मजदूरों का तो बहुत भला नहीं हो रहा है लेकिन यहां के कुछ पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधि के साथ उनके परिजनों के दिन जरूर बहुर गए हैं
दादर ग्राम पंचायत में इन दिनों एक जनप्रतिनिधि सब पर भारी पड़े हुए हैं जो अपने मन मुताबिक अपने भाई और परिवारों को मजदूर बनाकर जॉब कार्ड के माध्यम से जहां फर्जी राशि निकासी की जा रही है वहीं कागज में फर्जी फार्मे बनाकर भी सरकारी राशि खुर्द बुर्द किया जा रहा है बहरहाल भले ही जिला पंचायत में बैठे मनरेगा से जुड़े अधिकारी कर्मचारी सरकारी आंकड़े को सच मानकर काम कर रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत दादर में इन दिनों जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है तमाम तरह की निगरानी के बाद भी दादा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में धांधली जारी है ऐसा ही हैरतअंगेज कर देने वाला एक नया मामला सामने आया है जहां मझौली महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा को ग्राम पंचायत में बने 5 नग नाडेप टांका ( समुदायिक कचरा पेटी निर्माण) में बकायदा मजदूर बनाकर डिमांड लगाकर 10 दिन की मजदूरी भुगतान की राशि 2210 रुपए उनके बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक 17 150 06032 डब्ल्यू 010 145 में डाली गई है जिसके बाद सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे हैं अगर विधिवत जांच की जाए तो सच्चाई आने में देर नहीं लगेगी ज्ञात हो जनभागीदारी अध्यक्ष पवन मिश्रा दादर ग्राम पंचायत के उपसरपंच रोहित मिश्रा के बड़े भाई हैं जिससे भी इस तरह के फर्जी भुगतान में सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं सूत्रों द्वारा बताया गया कि उपसरपंच की ही सह से इस तरह के भुगतान हो रहे हैं हलांकि यह कोई नया मामला नहीं है अगर विधिवत जांच की जाएगी तो उपसरपंच एवं उनके सगे संबंधियों के नाम किए गए और भी फर्जी भुगतानो के खुलासे होने में देर नहीं लगेंगे ।दूसरी ओर जब मीडिया द्वारा इस संबंध में सचिव और मनरेगा प्रभारी से चर्चा की गई तो सचिव ने जॉब कार्ड होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए वही मनरेगा अधिकारी श्री तिवारी ने जांच करा कर कार्रवाई करने की बात कही है ग्रामीण जनों ने इस संबंध में सीधी कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग की है
इनका कहना है
मजदूरी भुगतान की डिमांड लगी रही होगी तो भुगतान हुआ होगा उनका जॉब कार्ड भी बना है और वह श्रमिक भी है तो उस हिसाब से भुगतान हो गया होगा जॉब कार्ड का परीक्षण उपरांत उनका नाम जॉब कार्ड से हटा दिया जाएगा अंबुज द्विवेदी सचिव दादर मनरेगा भुगतान में जिसने भी इस तरह का गड़बड़ किया है जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी अरविंद तिवारी मनरेगा प्रभारी जनपद पंचायत मझौली
रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोपालपुर प्रभारी प्राचार्य को हटाया गया

खबर का असर कटनी मध्य प्रदेश ढीमरखेड़ा। ज्ञात है कि तहसील क्षेत्र...

जबलपुर में बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार

चौकीदार को ताला मारकर मोबाइल-चाबी छीनी; एक के पिता ने भागने में...

आपने यह कहावत सुनी होगी कि भूखे पेट न होय भजन गोपाला

आपने यह कहावत सुनी होगी कि भूखे पेट न होय भजन गोपाला,...