Policewala
Home Policewala पत्रकारिता के अद्वितीय पुरोधा थे पं.रामजीलाल तिवारी: सुरेन्द्र शर्मा
Policewala

पत्रकारिता के अद्वितीय पुरोधा थे पं.रामजीलाल तिवारी: सुरेन्द्र शर्मा

ललितपुर

 

ललितपुर (सम्भव सिंघई) सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिशेष पं.रामजीलाल तिवारी की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में किया गया। सभा में संरक्षक मण्डल सदस्य वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा के अलावा प्रेस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने कीर्तिशेष पं.रामजीलाल तिवारी के चित्र सम्मुख पुष्पंजलि अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संरखक मण्डल सहित अन्य पत्रकारों ने कहा कि कीर्तिशेष पं.रामजीलाल तिवारी जीवन पर्यन्त पत्रकारिता के लिए समर्पित रहे। कहा कि वर्ष 1980-90 के दशक में पत्रकारिता के अद्वितीय पुरोधा रहे एवं ललित ज्योति साप्ताहिक समाचार पत्र के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। पत्रकारिता में दिये गये उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, पवन कुमार संज्ञा, जयेश बादल, बृजेश तिवारी, अमित सोनी, अजय बरया, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, संदीप शर्मा एड., राहुल जैन नवभारत, राकेश शुक्ला, दिनेश संज्ञा, अभय श्रीमाली, संजीव नामदेव, राहुल शुक्ला, शिब्बू राठौर, शिवम तिवारी, पवन तिवारी, भगवान सिंह, हरिशंकर अहिरवार, आलोक खरे, भीष्म प्रताप सिंह बुन्देला, शत्रुघन शुक्ल, महेश वर्मा, अमित लखेरा, सुनील जैन, अनूप नांगल, कृष्णकांत सोनी, कमलेश साहू, गौरव जैन, नीतेश जैन, बृजेश पंथ, अनूप ताम्रकार, अश्वनी पुरोहित, नरेन्द्र चंदेल, मनीष सोनी, संजू श्रोती, पंकज रायकवार, राहुल कलरैया, वैभव जैन, दिव्यांश शर्मा, विनोद राज सेन, अनूप जैन, अशोक गोस्वामी, अमित पाण्डेय, जावेद असलम, सुरेन्द्र पाल रिंकू, कुन्दन पाल, अशोक तिवारी, रविशंकर सेन, विकास त्रिपाठी, यशपाल सिंह, धु्रव सिसौदिया, अमित जैन, मनोज वैद्य, राममूर्ति तिवारी, देवेन्द्र साहू, शैलेष जैन पिन्टू, अशोक सेन, कपिल नायक, ऋषि साहू, अनूप मोदी, सुनील सैनी, अक्षय दिवाकर, बलराम पचौरी, शुभम पस्तोर, दीपक पाराशर, सुमित रैकवार, श्याम दीक्षित, प्रमोद झां, विकास सोनी, सुमित रैकवार, नसीम, अबरार,
निहाल सेन, राहुल साहू, सौरभ कुमार के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रभुपाल चौहान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...