Policewala
Home Policewala इंडियन कौंसिल आफ प्रेस रजि. ने आरंभ किया रायपुर जिले में जनसमस्या निवारण सहयोग केंद्र
Policewala

इंडियन कौंसिल आफ प्रेस रजि. ने आरंभ किया रायपुर जिले में जनसमस्या निवारण सहयोग केंद्र

छत्तीसगढ़
रायपुर

इंडियन काउन्सिल आफ प्रेस रजि. राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक संगठनों और पत्रकारों को एकजुट करने के लिए बनाया गया एक संगठन है।यह पत्रकारों के साथ साथ समाज के हित एवं विकास हेतु कार्य करता है। वर्तमान में यह संगठन 15 राज्यों में कार्यरत है और इसके विभिन्न प्रकोष्ठों यथा पत्रकार प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, समाजसेवी प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, कामगार प्रकोष्ठ, बेरोज़गार प्रकोष्ठ इत्यादि में हज़ारों सदस्य समाज के हित में कार्य कर रहे हैं।
इस कौंसिल की छत्तीसगढ़ शाखा ने लोगों की सार्वजनिक व सामाजिक हितों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिये अभिनव पहल करते हुए रायपुर जिले में एक जन समस्या निवारण सहयोग केंद्र विकासखंड आरंग में आरंभ किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव खरे ने बताया कि लोगों को आम जीवन में बहुत सी सार्वजनिक व सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है पर समयाभाव और अकेले पड़ जाने के चलते वो इन समस्याओं को ठीक से सही मंच पर उठा नहीं पाते और समस्याएँ अनसुलझी रह जाती हैं। यह केंद्र ऐसे लोगों की मदद के लिये आरंभ किया जा रहा है।
इसी संबंध में विकास खंड आरंग के संदर्भ में जानकारी देते हुए वहाँ के सदस्यों धन सिंह बंजारे, देवेंद्र कुमार बंजारे, ऐश्वर्य साहू और अनिल कुमार टंडन ने बताया कि आरंग क्षेत्र में बहुत सी सार्वजनिक समस्याओं लोग महसूस कर रहे हैं। यदि लोग इस संबंध में पूरी जानकारी लेकर सहयोग चाहते हैं तो संगठन उनकी मदद कर सकता है ।


आरंग क्षेत्र के लोग संगठन के निम्नानुसार नंबरों पर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं।
धन सिंह बंजारे – 93992 92761,
देवेंद्र कुमार बंजारे- 96176 65025,
ऐश्वर्य साहू – 7723078775
अनिल कुमार टंडन – 7999058950
साथ ही राज्य स्तर पर लोग अपनी शिकायत मोबाइल नंबर 9179014001 या ईमेल icopcg@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।

( रायपुर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...