- Share
- साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस में किस प्रकार करें शिकायत और इन पर किस प्रकार होती हैं कार्यवाही तथा कैसे इन साइबर अपराधों से बचा जाए।&url=https://policewala.org.in/?p=22538" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस में किस प्रकार करें शिकायत और इन पर किस प्रकार होती हैं कार्यवाही तथा कैसे इन साइबर अपराधों से बचा जाए। https://policewala.org.in/?p=22538" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के स्टूडेंटस ने इंदौर पुलिस की क्लास में लिया यह व्यवहारिक ज्ञान।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 03.11.23 को, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के स्टूडेंटस को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर और टीम ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत रीगल चौराहा स्थित पुलिस कार्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में DAVV यूनिवर्सिटी के IIPS, SCSIT, SOP, DDU-KK के करीब 75 स्टूडेंट्स को एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, अपनी 191 वीं वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और इनसे बचने के तरीकों को बताया। साथ ही उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड आदि की जानकारी देते हुए, साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 704912445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।
उन्होंने सभी से कहा कि वर्तमान समय में हम सभी अपना अधिकतर काम मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि पर इस वर्चुअल दुनिया में हीं कर रहे हैं, इसलिए हमें हमारी डिजिटल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह जागरूक और सतर्क रहकर छोटी-छोटी सावधानियां को ध्यान में रखें और अपना निजी डेटा किसी भी अनजान से शेयर ना करें।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी


Leave a comment