आखिरी गेंद पर रन लेने दौड़े, तो न्‍यूजीलैंड और भारतीय फैंस की सांसें भी थमी, वीडियो हुआ वायरल

0

नई दिल्‍ली

न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सोमवार को खत्‍म हुआ पहला टेस्‍ट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। इस मैच की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हैं। क्रिकेट जगत का मानना है कि इस मैच के रोमांच ने दर्शा दिया कि आखिर क्‍यों टेस्‍ट प्रारूप ही असली क्रिकेट है। न्‍यूजीलैंड ने क्राइस्‍टचर्च में आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 2 विकेट से मात दी। इसी के साथ कीवी टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।न्‍यूजीलैंड को जीत दिलाने में पूर्व कप्‍तान केन विलियमसन (121*) ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करके पहली पारी में 355 रन बनाए थे। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 18 रन की बढ़त बनाई। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए और मेजबान टीम के सामने 285 रन का लक्ष्‍य रखा। न्‍यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

केन विलियमसन का वीडियो हुआ वायरल

इस मुकाबले में रोमांच की हदें बेशक पार हुई, लेकिन एक ऐसा पल आया, जब न्‍यूजीलैंड के साथ-साथ भारतीय फैंस की सांसें भी थम गई थी। यह वाकया मैच की आखिरी गेंद का ही है। असित फर्नांडो ने आखिरी गेंद शॉर्ट लेंथ की लेग स्‍टंप के बाहर डाली, जिस पर विलियमसन शॉट खेलने से चूक गए। हालांकि, वो रन लेने दौड़ पड़े। विकेटकीपर ने थ्रो फेंका, लेकिन स्‍ट्राइकर्स छोर पर नील वेगनर क्रीज में पहुंच चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here