इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर एवं सेठ माणकचंद मनीराम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम कांच मंदिर इतवारिया बाजार, इंदौर स्थित कांच मंदिर के पांडाल में शहर में चातुर्मासरत राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज, मुनि विजयेश सागर जी, मुनी श्री पूज्य सागर जी, के संसघ सानिध्य में
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज के कार्यक्रम में शहर भर के हजारों की संख्या में समाज जन मौजूद थे। इस अवसर पर आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने कहां कि दश लक्षण पर्व उत्तम क्षमा से ही प्रारंभ होते हैं और आज के दिन भी हम उत्तम क्षमा धर्म ही मना रहे हैं। आपने कहा की प्रसिद्ध होकर किसी को कुछ नहीं मिला और सिद्ध होकर जीवन तर गया। यदि लड़ना ही है, तो लड़ो बच्चों की तरह,एक घंटे में लड़ो दूसरे घंटे में एक हो जाओ। गले लगा लो, गले लगाने से गिले शिकवे दूर हो जाते हैं। क्षमा मांगने से अंदर मन की गांठें ढीली पड़ जाती है। आप सभी एक दूसरे से कहो सबको क्षमा सबसे क्षमा, उत्तम क्षमा, उत्तम क्षमा, उत्तम क्षमा।
मुनि श्री पूज्य सागर जी ने कहा कि जिनके जीवन में देव, शास्त्र गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा होती है ,वही व्यक्ति क्षमा मांग सकता है, और क्षमा कर सकता है। मुनिश्री विजयेश सागर जी महाराज ने कहा कि आपका सौभाग्य है ,आप सभी यहां क्षमावाणी के अवसर पर आए हो, क्षमा मांगना बहुत कठिन कार्य है। आज कषायों को खत्म करने का दिन है, चारों कषायों को छोड़कर जाओ।
शाम 6:15 पर कमलाकार रजत सिंहासन पाडूक शीला पर विराजित भगवान श्री चंदा प्रभुजी का रजत कलश से अभिषेक किया गया.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप विधान सभा एक के विधायक संजय शुक्ला, आकाश विजयवर्गीय विधायक क्षेत्र क्रमांक तीन, विनय बाकलीवाल पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद राजीव जैन की गौरवमयी उपस्थिति थी। इसके साथ ही दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारी मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन राजेंद्र सोनी मधुर जैन,
प्रारंभ में मुनि संघ,को श्रीफल भेंट करने का सौभाग्य और सभी अतिथियों का सम्मान करने का सौभाग्य दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, परम संरक्षक एम के जैन, ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, धीरेंद्र कासलीवाल, आदित्य कासलीवाल बाहुबली पांड्या , विमल अजमेरा , रितेश पाटनी, वितुल अजमेरा, , विपिन गांधी, नीरज मोदी , पारस पांड्या , योगेंद्र काला , आदि को प्राप्त हुआ।
समाज के अध्यक्ष राजकुमार पटोदी ने सुगंध- दशमी पर लगाई गई झांकियों एवं मंडल जी के पुरस्कार घोषित किये ।
प्रारंभ में मंगलाचरण किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के महामंत्री सुशील पांड्या ने किया l
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment