शहडोल -मध्य प्रदेश
शहडोल – मध्य प्रदेश कांग्रेस शिक्षक संघ शहडोल नें कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुऐ शिक्षकों के लंबित समस्याओं के निराकारण के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपते हुऐ कहा सेवावधि की गड़ना समस्त स्वत्वों हेतु प्रथम नियुक्तियां दिनांक से करते हुये हमारी वरिष्ठता मान्य की जावे, पुरानी पेंसन बहाल करते हुये, बचे शिक्षक संवर्ग सहायक शिक्षिकायें,शिक्षक, प्रधानाध्यापक,व्याख्याता को पदनाम से विभुषित करते हुये नियमानुसार पदोन्नति दी जाए साथ ही प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद नाम की कार्यवाही में तेजी लाते हुये योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण किया जाए, और अनुकनपा नियुक्ति की शर्तों को शिथिल करते हुऐ प्रयोगशाला शिक्षक पद पर पूर्व की भांति दी जा रही अनुकम्पा नियुक्ति पर लगी रोक को हटाते हुये चतुर्थ वेतन मान शिक्षकों को देने में प्रदेश के अनेक जिला शिक्षा अधिकारी भ्रमित हो रहें हैं प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया जाय जैसे कई मुद्दों पर ज्ञापन सौंपते हुऐ कहा मध्य प्रदेश कांग्रेस शिक्षक संघ नें लंबित समस्याओं के निराकारण के लिये ज्ञापन के माध्यम से कई बार अवगत कराया है
इनकी रही उपस्थित
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संघ के जिला संभागीय अध्यक्ष आर पी सिंह, जिलाध्यक्ष अख्तर हुसैन, मो. शमसुद्दीन, अंकित बागरी, प्रदीप विश्वकर्मा, चाँद सिंह, अशोक खुसरम, सहित भारी संख्या में शिक्षक रहें मौजूद
अजय पाल
Leave a comment