महू मध्य प्रदेश
महू- किसान कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा महू* तहसील के चोरल डेम के समीप घोड़ा खुर्द गांव में तेंदुए के हमले से पीड़ित आदिवासी किसान परिवार में,किसान कांग्रेस इंदौर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा मामा, वरिष्ठ नेता बैकुंठ पटेल,सुभाष पटवारी सहित कार्यकर्ता घोड़ा खुर्द निवासी आदिवासी किसान भीमसिह डाबर के पशुबाड़े में शनिवार प्रातः तेंदुए ने हमला कर सात जानवरो का शिकार किया उस घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली। सबसें पहले तेंदुए का सामना करने वाली आदिवासी किसान परिवार कि महिला संगीताबाई कि हिम्मत व समझदारी के लिए माताजी कि चुनरी उड़ाकर सम्मान कर किसान कांग्रेस कि ओर 5100 रुपये कि नगद आर्थिक सहायता जिलाध्यक्ष संजय मामा ने प्रदान कि। पीड़ित परिवार ने बताया कि सात बड़े जानवरो के अलावा बकरी के चार नवजात बच्चो को तेंदुआ खा गया व एक पाड़ी घायल है,मौके पर उपस्थित वनकर्मी को नेताओ ने घायल पाड़ी के तत्काल ईलाज करवाने का कहा तथा मुआवजा प्रकरण का जल्द निराकरण करने का कहा। कांग्रेस नेताओ ने पीड़ित गरीब किसान परिवार को आश्वस्त किया घटना कि जानकारी पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथजी को देकर मध्यप्रदेश शासन के आपातकालीन सहायता कोष से मदद हेतु कारवाई किसान कांग्रेस कि ओर से कि जायेगी।
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment