जिला सीधी
सफलता की कहानी
जिले के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम रामपुर के निवासी निधी साकेत बचपन से ही होनहार छात्रा थी। गरीब परिवार का होने के बावजूद उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी से कक्षा 12वीं में आर्ट समूह से 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वे बताती हैं कि उनके पिता राम लखन साकेत कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स के कर्मचारी हैं जिनके साथ में कुसमी में रहकर पढ़ाई करती थी। अब वह जिला मुख्यालय स्थित कन्या महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। घर से उनके महाविद्यालय की दूरी लगभग 6 से 7 किलोमीटर है। वह प्रतिदिन ऑटो से अपने महाविद्यालय जाती हैं जिसमें कई बार असुविधा भी होती थी। अब स्कूटी मिलने से वह और उनका पूरा परिवार अत्यधिक प्रसन्न और उत्साहित है। निधि ने कहा कि हम गरीब परिवार से थे जिसके कारण स्कूटी खरीदना हमारे लिए सपना जैसा लगता था लेकिन आज मुख्यमंत्री जी द्वारा हमें स्कूटी प्रदान कराई गई है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं मामा जी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हम छात्रों के लिए इतनी महत्वपूर्ण योजना बनाई। स्कूटी मिलने से आत्म बल जागृत हुआ है। अब आगे की पढ़ाई शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में कर मैं टीचर बन कर अपने प्रदेश के छात्रों को पढ़ाने का काम करना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि उन्हें लैपटॉप क्रय की भी राशि प्राप्त हुई है।
#मुख्यमंत्री_स्कूटी_योजना
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment