Policewala
Home Policewala एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंची सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुई शामिल।
Policewala

एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंची सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुई शामिल।

कटनी मध्य प्रदेश

सिंगरौली।। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड होल्डर एवं नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ नूपुर धमीजा जी एकदिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंची जहां पर नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के नेतृत्व में सिंगरौली जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई साथ ही केंद्रीय कर्मशाला परियोजना के श्रमिक मनोरंजन क्लब में संस्था के द्वारा निशुल्क जूडो कराटे क्लब का शुभारंभ किया।

मंगलवार सुबह 10:00 बजे सिंगरौली पहुंची सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा ने सबसे पहले सिंगरौली जिले में संचालित नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के सभी जिला पदाधिकारियों से मुलाकात किया

11 बजे मोरवा क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम बच्ची दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंची और उनके परिवार से भेंट मुलाकात किया पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वादा भी किया।

शाम 5:00 केंद्रीय कर्मशाला के श्रमिक मनोरंजन केंद्र ने महिलाओं बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए निशुल्क जूडो कराटे क्लब का शुभारंभ भी किया।

डॉ नूपुर धमीजा ने अपने वक्तव्य पर बताया कि नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन की स्थापना करोना कॉल के समय किया गया था 3 अप्रैल 2020 को और कुछ ही साल में नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन ने बहुत सारे कार्य किए जिस पर आज फाउंडेशन का नाम हिंदुस्तान में ही नहीं हिंदुस्तान के बाहर कई अन्य देशों में भी चल रहा है कई अन्य देशों के पार्लियामेंट में भी संस्था को रजिस्ट्रेशन संस्था को सदस्यता प्राप्त हो गई है सिंगरौली कि टीम को लेकर उन्होंने कहा कि सिंगरौली टीम हमेशा बेहतर कार्य करती है और मुझे अपने टीम के सभी परिवार जनों पर बहुत ही गर्व महसूस होता है सस्ता और तेजी से कार्य करते हुए और बहुत से मुकाम हासिल करेगी इसके लिए सिंगरौली टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं सिंगरौली टीम के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती हूं कि आप लोग सिंगरौली जिले में बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं और मैं सिंगरौली आगे भी आती रहूंगी।

सिंगरौली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष श्किरन सिंह के नेतृत्व में जिला सिंगरौली नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन चल रही है और आपके नेतृत्व में और बेहतर तरीके से संस्था सिंगरौली में कार्य करें उसके लिए में पूरे टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई देती हूं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कर्मशाला जयंत परियोजना के जेसीसी मेंबर सुरेश कुमार दुबे जी, विनय तिवारी पुरुषोत्तम कुमार जी , श्री वीर बहादुर सिंह चौहान जी नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन सिंगरौली की जिला अध्यक्ष किरन सिंह, संध्या सिंह,चरणजीत कौर, डिंपल पोद्दार,मीरा सिंह,निधि कौशल,सविता गुप्ता,कविता सिंह,नीशू कुमारी, गुंजन त्रिपाठी, जयमाला सिंह, रेखा मौर्या, रशमी सिंह, रिकु गुप्ता, रेखा रतोढ़ी,संध्या मोर्या, अंतिमा मोर्या, जाग्रति विश्वकर्मा, सरस्वती सिंह, प्रेम कुमार मिश्रा धीरज सिंह विपिन सिंह पवन कुमार सिंह,धीरेंद्र नाथ महतो,जगदीश विश्वकर्मा,नागेंद्र सिंह, जूडो कराटे में शामिल सैकड़ों बालिकाएं एवं लाइजनिंग ऑफिसर विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जिला रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...