Policewala
Home Policewala विधानसभा क्षेत्र सीधी से श्रीमती रीती पाठक निर्वाचित घोषित
Policewala

विधानसभा क्षेत्र सीधी से श्रीमती रीती पाठक निर्वाचित घोषित

जिला सीधी
———-

विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना भवन सीधी में संपन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र सीधी की भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीती पाठक निर्वाचित घोषित की गई हैं। श्रीमती पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल काॅग्रेस के ज्ञान सिंह को 35418 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्रीमती पाठक को कुल 88664 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 53246 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर नीलेश शर्मा ने निर्वाचित श्रीमती पाठक को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शिवानंद कपासी(आईएएस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे उपस्थित रहे।

इसके साथ ही केदारनाथ शुक्ल निर्दलीय को 13856, रामप्रताप सिंह यादव समाजवादी पार्टी को 5008, भाई रामखेलवान रजक उर्फ खिलाड़ी धोबी बहुजन समाज पार्टी को 3314, आनन्द मंगल सिंह आम आदमी पार्टी को 2735, लाल बहादुर सिंह उइके आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को 1595, आदेश कुमार जायसवाल (अफसर भाई) जन अधिकार पार्टी को 1235, मनफेर सिंह निर्दलीय को 1184, सुदामा कोल आदिम समाज पार्टी को 1122, दद्दूलाल पाण्डेय भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को 884, राम कुमार गुप्ता (बड़े) जन सेवा ड्राइवर पार्टी को 687, शैलेन्द्र तिवारी (शैलूदत्त) राष्ट्रवादी भारत पार्टी को 637, भोले प्रसाद यादव निर्दलीय को 606, मूलनिवासी गीता राजकुमार साहू पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को 580, बाल्मीक प्रसाद त्रिपाठी विंध्य जनता पार्टी को 570, रिंकू कुशवाहा निर्दलीय को 341 मत प्राप्त हुये है जबकि नोटा में 654 मत डाले गये हैं।

रिपोर्ट- सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव का हुआ आगमन

नरसिंहपुर स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, कैबिनेट...

कोतवाली पुलिस ने कट्टा कारतूस बनाने वाले गिरोह को मय कट्टा कारतूस एवं कट्टा बनाने की सामग्री के साथ धर दबोचा

टीकमगढ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने एवं विक्रय...

थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब मात्रा 387 लीटर कुल कीमती 1,98,500/- रु., की सहित आरोपी को किया गया गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने...