अवैध गतिविधियों की सूचना 7014097224 पर दें पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़-पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सासत्या, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में 25 26 जून की दरम्यानी रात को कॉम्बिंग गश्त की गई। गश्त के दौरान 17 स्थाई वारंट 135 गिरफ्तारी वारंट, 267 जमानती वारंट तथा 412 समंसो की तामीली की गई। अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 64 प्रकरण कायम किए गए। अन्य माइनर एक्ट (जुआ सट्टा) में 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्रों के 82 हिस्ट्रीशीटर 109 गुंडा बदमाश, 26 जेल रिहाई आरोपियों को चैक किया गया। जिला इकाई थानों में अन्य अपराध में 02 आरोपी एवं 03 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना लिधौरा अंतर्गत दो ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर दो अपराध पंजीबद्ध किये गये। उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा जिले की जनता से अपील की गई है कि जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को
उनके मोबाइल नंबर 7014097224 पर दें।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment