Policewala
Home Policewala केकडी़ वैष्णव छात्रावास में मारुतिनंदन पाटोत्सव 12 जून सोमवार को होगा आयोजन
Policewala

केकडी़ वैष्णव छात्रावास में मारुतिनंदन पाटोत्सव 12 जून सोमवार को होगा आयोजन

सरवाड़/अजमेर

12 जून 2023 सोमवार को वैष्णव वैरागी महासभा विकास समिति केकडी के तत्वावधान में वैष्णव वैरागी चतुर्थ सम्प़दाय शैक्षणिक संस्थान छात्रावास केकडी में मारुति नंदन जी का पाटोत्सव हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा . जिसमें वैष्णव समाज की प़तिभाओ को सम्मानित किया जाना है। जिन्होंने भी किसी भी बोर्ड में 80/ प़तिशत से अधिक प़ाप्तान्क है…अथवा किसी ने किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प़ाप्त किया हो।

इस उपलक्ष मे 11 जून रविवार को ऑडिट कार्य, सुंदरकांड, जागरण का आयोजन व रविवार 12 जून को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर जी वैष्णव ने बताया कि कक्षा 8वीं 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन, राजकीय सेवा में चयनित विशिष्ट योगदान व नवीन ट्रस्टीयो का सम्मान किया जाएगा।
वहीं सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है।

वही संगठन मंत्री परमेश्वर अरनिया ने बताया की इस अवसर पर आमसभा विचार मंथन आय-व्यय प्रस्तुत किया जाएगा।
व मारुति नंदन के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग व मंगल आरती होगी।
अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया की पाटोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है व शाम को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।



रिपोट शिवशकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...