महू मध्य प्रदेश
ग्राम पिगडंबर में 14 वर्ष पश्चात सामूहिक गांव गैर माता शीतलामाता पूजन किया गया श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया इस हेतु 1 महीने से योजना बनाकर तैयारियां की जा रही थी यहां 1 जून को शाम तंबोल पूजा की गई और 2 जून सुबह सिगड़ी पूजा के लिए सुबह 2:00 से ढोल बैंड बाजों के साथ महिला पुरुष संयुक्त रूप से जुलूस निकाल गया जुलूस में महिलाएं पुरुष नाचते हुए भजन गाते शीतला माता मंदिर पहुंचे जहां पर भाइयों ने बहनों के सिर से सिगड़ी उतारी और उन्हें उपहार दिए व माताजी की कृपा से हमारे गांव में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आया है और ना ही आए हम सब प्रार्थना करते हैं जुलूस में लगभग 4 हजार महिलाएं पुरुष उपस्थित थे माता पूजन में 600 से अधिक महिलाएं अपने सिर पर सिगड़ी लेकर चल रही थी माता पूजन में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता कंचन सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप सिंह गोयल, जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस सचिव शक्ति सिंह गोयल, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर, कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान, समाजसेवी रमेश चौहान, पवन जीराती, गादी अध्यक्ष शंकर सिंह जाधव, सरपंच रूप सिंह जाधव, हितेश बरगामा, वीरेंद्र सिंह चौहान, शंकर चौहान, कपूर हेडसाहब, व सर्वसमाज जन उपस्थित रहे
रिपोर्ट निलेश करेलिया
Leave a comment