- Share
- थाना उत्तर पुलिस को मिली सफलता अवैध रुप से चल रही शराब भट्टी का भंडाफोड़ 420 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब सहित एक गिरफ्तार&url=https://policewala.org.in/?p=29104" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- थाना उत्तर पुलिस को मिली सफलता अवैध रुप से चल रही शराब भट्टी का भंडाफोड़ 420 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब सहित एक गिरफ्तार https://policewala.org.in/?p=29104" target="_blank" rel="nofollow">
फिरोजाबाद
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये शराब बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 30-04-2024 की रात्रि में समय करीब 22.50 बजे मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1.भूरा पुत्र हजारी लाल को प्लास्टिक की 5 केन जिनमें 60-60 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, व 03 प्लास्टिक की छोटी कैन जिनमें 40-40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब (कुल मात्रा 420 लीटर) तथा टीन के कनस्तर, कपडा, एक गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, एक प्लास्टिक की बाल्टी, एक प्लास्टिक मग्गा, एक प्लास्टिक का पाईप, डोल्ची एवं भारी मात्रा में शराब बनाने के उपरकरणों के साथ जलेसर रोड़ शनि मन्दिर के आगे ऊंची बाऊन्ड्री हुए एक प्लाट से गिरफ्तार के करने में सफलता प्राप्त की
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा
Leave a comment