जिला सीधी
मुख्यमंत्री ने सीधी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
———-
रामपुर नैकिन के 100 बिस्तर अस्पताल का किया शिलान्यास
——–
आज का दिन सीधी के लिए बहुत बड़ी सौगात का दिन है – मुख्यमंत्री
——–
मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी
——–
मेडिकल कॉलेज से हर वर्ष प्राप्त हो सकेंगी 100 एमबीबीएस सीटें
——-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित स्थल ग्राम नौढ़िया में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन सीधी जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात का दिन है। आज सीधी को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। इससे सीधी जिले के साथ-साथ आसपास के पूरे क्षेत्र को उपचार की उच्च स्तरीय सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों को गंभीर रोगों के उपचार के लिए रीवा, भोपाल या नागपुर नहीं जाना पड़ेगा। आज सीधी की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई है। सही मायनों में आज सीधी के साथ न्याय हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। वर्ष 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कालेज थे। सीधी जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से प्रदेश के छात्रों के लिए हर वर्ष 100 एमबीबीएस सीटें प्राप्त हो सकेंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 24 करोड़ 8 लाख 84 हजार रुपए लागत के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री के सीधी पहुंचने पर हेलीपैड में लाड़ली बहना सेवा की बहनों ने कलश दिखाकर तथा पुष्प वर्षा से लाडले मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल में भी लाडली बहना सेना ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे, सांसद श्रीमती रीती पाठक, राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला, विधायक चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी, विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी श्री देव कुमार सिंह चौहान, श्री के के तिवारी, श्री राजेश पाण्डेय, श्री इंद्र शरण सिंह चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी, डीआईजी श्री मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल धोटे तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या आम जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment