Policewala
Home Policewala ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही
Policewala

ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही

इंदौर मध्य प्रदेश

अवैध मादक पदार्थ (ब्राऊन शुगर) की तस्करी करने वाले 02 तस्कर क्राईम ब्राँच इंदौर व थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही में धाराएं।

आरोपयो के कब्जे से 204 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राऊन शुगर) (कीमत 20 लाख रुपए) की जप्त।

दोनो आदतन आरोपियों के विरुद्ध इंदौर शहर के थाना बाणगंगा में गंभीर धाराओं में कुल 13 अपराध पहले से पंजीबद्ध ।

इन्दौर – क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाणगंगा क्षेत्र में नमकीन कलस्टर वाली गली एमआर.4 पर 2 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे है। क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना बाणगंगा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे जहां मुखबिर के बताए अनुसार हुलिए के 2 व्यक्ति दिखे जिसको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम (1).चिंटू उर्फ चींटी पिता राजू वर्मा निवासी भागीरथपुरा, बाणगंगा इंदौर (2).आकाश उर्फ मोनी पिता अनिल भाटी निवासी भट्टा रोड भागीरथपुरा इंदौर*का होना बताया ।

आरोपियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 204 ग्राम (कीमत करीब 20 लाख रुपए) की जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आदतन आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी (1).चींटी उर्फ चिंटू वर्मा के विरुद्ध थाना बाणगंगा में 07 अपराध एवं आरोपी (2).आकाश उर्फ मोनी निवासी इंदौर के खिलाफ थाना बाणगंगा में 06 अपराध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, जहरीली शराब, लड़ाई झगड़ा, आगजनी , अवैध वसूली, अवैध मादक पदार्थ जैसी गंभीर धाराओं में पहले से है पंजीबद्ध। आरोपीगण अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन-शुगर) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाते एवं आरोपी मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के आदि होकर आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते है

 

 

वर्ष 2023 में इंदौर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्कर आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही निम्नलिखित है:–

(1).ब्राउन शुगर – 78 प्रकरणों में 147 आरोपियों के कब्जे से 02 किलो 686.65 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर कार्यवाही की है।

(2).MD Drugs – 08 प्रकरणों में 09 आरोपियों के कब्जे से 216 ग्राम MD Drugs जप्त कर कार्यवाही की है।

(3).चरस – 04 प्रकरणों में 07 आरोपियों के कब्जे से 04 किलो 444 ग्राम चरस जप्त कर कार्यवाही की है।

(4). गांजा – 27 प्रकरणों में 42 आरोपियों के कब्जे से 58 kg 882 ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही की है।

(5). स्मैक – 01 प्रकरणों में 02 आरोपियों के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक जप्त कर कार्यवाही की है।

(6). अफीम – 01 प्रकरणों में 01 आरोपियों के कब्जे से 250 ग्राम अफीम जप्त कर कार्यवाही की है।

(7). अल्प्राजोलम टैबलेट – 05 प्रकरणों में 07 आरोपियों के कब्जे से 4065 अल्प्राजोलम टैबलेट जप्त कर कार्यवाही की है।

(8). डोडाचूरा – 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों के कब्जे से 04 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा जप्त कर कार्यवाही की है।

इस प्रकार इंदौर पुलिस के द्वारा वर्ष 2023 में कुल 126 प्रकरणों में 217 आरोपियों के कब्जे से करीब 03 करोड़ से अधिक कीमत की मादक पदार्थ जप्त कर कार्यवाही की है।

 

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...