भोपाल मध्य प्रदेश
7 अवैध हथियार, 25 जिंदा कारतूस व हथियार निर्माण सामग्री की बरामद
भोपाल, 30 मई 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के पालन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने एवं आम जनता की सुरक्षा की भावना को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में दतिया के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सेंवढ़ा पुलिस ने 29 मई 2023 को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 7 अवैध हथियार, 25 जिंदा कारतूस, हथियार निर्माण की सामग्री, कई अनिर्मित हथियार व बैरल सहित अन्य सामग्री बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आराेपी :-
उल्लेखनीय है कि सेंवढ़ा-दतिया रोड पर सेंवढ़ा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर बेरछा तिराहे पर खड़ा है। सूचना पर चेकिंग के दौरान तैनात बल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा, जिसने अपना नाम मनीष पिता भंवर सिंह जाटव (उम्र 21 साल) निवासी बेरछा तिराहा, सेंवढ़ा का होना वताया। मनीष जाटव की तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा, बैरल में एक जिंदा कारतूस और पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। लाइसेंस के बारे में पूछने पर उसके पास कोई वैध लाइसेंस होना नहीं पाया गया।
आरोपी की निशानदेही पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पहुंची पुलिस :-
अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी मनीष ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने कट्टा बैलदारों का मोहल्ला के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले मानसिंह जाटव और उसके लड़के सुनील जाटव से खऱीदा है, जिन्होंने अपने घर में कट्टा बनाने की फैक्ट्री खोली है। उसने बताया कि उसे यह कट्टा मानसिंह जाटव के नाती सुनील पिता रामखिलौना जाटव ने दिलवाया है, जिसने मोबाइल में कट्टा व बंदूक बनाने का वीडियो दिखाया था। आरोपी मनीष की निशानदेही पर पुलिस मानसिंह जाटव के घर पहुंची, जहां पुलिस को सुनील पिता रामखिलौना जाटव मिला।
पुलिस ने फैक्ट्री में जब्त की यह सामग्री :-
घर के अंदर पुलिस ने प्रत्येक कमरे को बारीकी से सर्च किया। मकान की सर्चिंग के दौरान पुलिस को अवैध हथियार बनाने का सामान, जिसमें 2 बड़ी ड्रिल मशीन, 1 छोटी ड्रिल मशीन, 1 वेल्डिंग मशीन, एक भट्टी चलाने का पंखा, 1 ग्राइन्डर व हथियार बनाने में उपयोग होने वाले औजार व सामान मिला। इसके साथ ही एक बोरी में 6 छोटे-बड़े आकार के कट्टे, जिनमें 12 बोर के 2 कट्टे, 315 बोर के 3 कट्टे व 1 अधूरी बनी सिंगल शाॅट रायफल मिली। पुलिस को 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस, 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस, कट्टे व हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले औजार और लोहे की सामग्री मिली। सुनील से इस फैक्ट्री को चलाने व हथियार बनाने के संबंध में पूछने पर उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। पुलिस ने वहां मिले सामान, अवैध हथियार व कारतूस को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपराध विवेचना में लिया :-
आरोपी सुनील पिता रामखिलौना जाटव से फैक्ट्री के बारे में पूछने पर उसने बताया कि यह फैक्ट्री उसके परिवार के दादा मानसिंह जाटव व उनका पुत्र सुनील मिलकर चला रहे हैं और वह भी उनके साथ कट्टे व हथियार बनाना सीख रहा है। उसने बताया कि मानसिंह और उनका पुत्र सुनील हथियार बनाने का सामान लेने बाहर गए हैं। पुलिस ने आरोपी मनीष जाटव, सुनील पिता रामखिलौना जाटव, मानसिंह जाटव और सुनील पिता मानसिंह जाटव के विरुद्ध 25(1)(a), 25 -1(aa) और 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अपराध विवेचना में लिया है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी इंदौर
:
Leave a comment