हज जाने वाले पुरुष और महिलाओं को जानकारी देने साहित्यिक व सामाजिक संस्था बज़्मे फरोग़े अदब ने कैम्प लगाया

0

फिरोजाबाद

कैंप काआयोजन मस्जिद आयशा मोमिन नगर लालपुर मण्डी पर किया गया । महिलाओं के हज ट्रेनिंग कैम्प अलग हाजी असलम अदीब की रिहाईश मौमिन नगर लालपुर मण्डी पर रखा गया।
हज जाने वालो के लिए हज से संबंधित कई जानकारियां दी गईं ,, हज सऊदी अरब के मक्का शहर के मिना के मैदान में, मुज़दलिफा और अराफ़ात के दरमियान किया जाता है,,हज की सारी रस्में चांद की 8 तारीख से चांद की 12 तारीख तक होती हैं,, पहले दिन हाजियों को मिना के मैदान में खेमों में ठहराया जाता है,, दूसरे दिन अराफात के मैदान में शाम तक हाजी लोग ठहरते हैं और गुनाहों से तौबा करते हैं,,अपनी जिंदगी की खुशहाली और अपने देश के लिये अम्न चैन की दुआ करते है,,तीसरे दिन काबा की परिक्रमा करते हैं,,चौथे और पांचवें दिन जमरात पर शैतान को कंकरियां मारकर हज की रस्में पूरी करते हैं,, हज की रस्मों की सही आदायगी करने की जानकारी के लिये बज़्मे फरोग़े अदब के सौजन्य से कैम्प का आयोजन किया गया और हज पर जाने वालो का स्वागत करके हज गाइड बुक, मैडीकल किट, इत्र,तस्वीह, आदि सामान सप्रेम भेंट दिया ,,हाजी असलब अदीब ने ट्रेनिंग दी और मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने हज की बारीकियां समझाईं,,
महिलाओं को ट्रेनिंग जहां सोफिया खान,जौहरा हज्जन और हज्जन शबाना परवीन ने महिलाओं को ट्रेनिंग दी।ट्रेनिंग में हज पर जाने वालो में रऊफ अहमद,जहीर, मुश्ताक़ खान, मौहम्मद फहीम,अख्तर अली,खलील अहमद, मुबारक खान, अब्दुल जब्बार,, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद ज़ैद, रियाजउद्दीन, महिलाओं में अस्मा, यास्मीन बेगम, आयशा बेगम,रवीना बानो,सन्जीदा बेगम आदि उपस्थित रहे। हाजी मुसद्दक हुसैन मौलाना सहीमुद्दीन साहब, हाजी राहत अली एडवोकेट डा०जफर आलम ,हाजी अनवर, नौशाद भाई,हाजी सगीर,मौहम्मद शमीम,हाजी खलील,फिरोज़भाई, और गणमान्य कई लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद