जबलपुर मध्यप्रदेश।
ग्राम पंचायत सिलुआ पड़रिया के अंतर्गत ग्राम सिलुआ में अमृत सरोवर के अंतर्गत नवीन तालाब ग्रामीणों के लिए बना वरदान जहां एक ओर ऐसी भीषण गर्मी में तालाबों व नदियो में पानी बिल्कुल सूख गया है वहीं दूसरी ओर सिलुआ तालाब में पानी चारों तरफ भरा हुआ है जिसका उपयोग ग्रामीण जन पूर्ण रुप से कर रहे हैरोजगार सहायक धनंजय शर्मा ने बताया कि पूर्व मे तालाब की खुदाई के दौरान कुछ झिरे मिली है ,,जो पानी के स्त्रोत को बनाकर रखी है ,,साथ ही इसके पानी को किसान कृषि सिंचाई कार्य एवं मछली पालन , सिंघाड़े उत्पादन जैसे कार्य होंगे जो कि रोजगार के बेहतर अवसर के लिए वरदान है साथ ही दूर दूर से जानवर भी अपनी प्यास इसी तालाब के जल से बुझा रहे हैं जो सचमुच वरदान का रुप है अमृत सरोवर केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है यह सच मुच ग्राम पंचायत सिलुआ पड़रिया में वरदान साबित हुई है।। संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment