Policewala
Home Policewala अब अमेरिका में भी होगी दीपावली पर छुट्टी – मंज़ूरी के लिये हुआ संसद में बिल पेश।
Policewala

अब अमेरिका में भी होगी दीपावली पर छुट्टी – मंज़ूरी के लिये हुआ संसद में बिल पेश।



दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है, जो न सिर्फ़ देश में बल्कि विदेशों में रह रहे हिंदू मनाते हैं। हर्ष की बात है कि अब अमेरिका में दीपावली में छुट्टी दिये जाने के लिये बाक़ायदा संसद में बिल पेश किया गया है। अमेरिका में भी दीपावली को नेशनल हॉलिडे घोषित करने की तैयारी चल रही है। हाल ही में इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसके तहत कांग्रेस ( अमेरिकन संसद) में दीपावली को नेशनल हॉलिडे घोषित करने के लिए The Diwali Day Act नाम से एक बिल पेश किया गया है, जिसका वहाँ के कई समुदायों ने स्वागत किया है।

अमेरिका के कई शहरों में दीपावली मनाई जाती है। वहाँ रहने वाले सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि अमेरिका के लोग भी दीपावली मनाते हैं। वहाँ के लोगों में दीपवाली के लिए उत्साह हर वर्ष बढ़ता जा रहा है। ग़ौरतलब है कि वर्ष 2021 से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 3 दिवसीय ऑल अमेरिकन दीपावली का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी संबंध में अमेरिका की एक सांसद ग्रेस मेंग ने जानकारी दी है कि दीपावली का त्यौहार पूरे विश्व में एक बड़ा त्योहार है ।अमेरिका के कई शहरों में कई परिवार दीपावली मनाते हैं।

आशा है कि जल्द ही इस बिल को संसद में मंज़ूरी मिल जाएगी और राष्ट्रपति बाइडन के हस्ताक्षर के साथ ही यह कानून बन जाएगा। दीपावली अमरीका का 12वां फेडरल नेशनल हॉलिडे होगा।और भारतीय संस्कृति और परंपराओं का परचम जल्द ही अमेरिका में लहराने लगेगा।
( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Policewala

सरवाड़/अजमेर सरवाड़ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर मनाया जश्न, दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार बनी सरवाड़ शहर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड पर आतिशबाजी कर एक दूजे का मुंह मीठा करवा कर जीत की बधाई दी और दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा के प्रचंड बहुमत से सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पति शैलेंद्र जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा लाल माली, पार्षद पति सुरेश माली, युवा मोर्चा अध्यक्ष कन्हैयालाल माली, कैलाश घारू, हनुमान माली, महेश भटनागर, बंटी मेवाड़ा, मुकेश माली, अंकुश मीणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा तापड़िया, शंकर रेगर सिंटू जांगिड़, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

Categories

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...