- Share
- हिंगतडा़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केंद्र आरोग्य समिति का किया गठन&url=https://policewala.org.in/?p=16535" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- हिंगतडा़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केंद्र आरोग्य समिति का किया गठन https://policewala.org.in/?p=16535" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ उपखंड के ग्राम हिंगतडा़ उप स्वास्थ्य पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक का आयोजन कर जन आरोग्य समिति का गठन किया गया जिसमें चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सुवेशा शर्मा ने बताया कि आपके गांव में ऐसी कई बीमारियां फैल रही है जो आपको पता नहीं जैसे गांव गली मोहल्ले में कीचड़ से मच्छर पैदा होकर आप ही को बीमारी से ग्रस्त कर देते हैं वहीं गांवो में ऐसी कई बीमारियां फेल रही हैं जो अभी तक आमजन लोग जागरूक नहीं है वही युवाओं के लिए भी सोच विचार करने वाली बात है कि इस प्रकार अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाए तो किस प्रकार उनके सहायता करनी चाहिए सोशल मीडिया मोबाइल फोन दूरभाष सुचना सहायता करें ताकि समय पर उनको बड़े अस्पताल में इलाज मिल सके इसी प्रकार आज आरोग्य समिति का गठन किया गया , किसी और बैठक में हिंगोनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी सुवेशा शर्मा , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी Hwc अनिल मीणा हिंगतडा़, उप स्वास्थ्य केंद्र हिंगतडा़ ANM ममता शर्मा , आंगनबाड़ी सहायिका कैलाशी देवी जांगिड़ ,कार्यकर्ता मनफूल देवी मेघवंशी समाजसेवी नरसिंह वैष्णव , कालूराम चंदेलिया ,सत्यनारायण मेघवंशी, भोलूराम कीर,हेमराज माली,दशरथ सेन
रिपोट शिवशकर वैष्णव

Leave a comment