Usman Khan ने PSL का जड़ा सबसे तेज शतक, मुल्‍तान-ग्‍लेडिएटर्स मैच में बने 515 रन, रिकॉर्ड्स की आंधी आई

0

नई दिल्‍ली

पाकिस्‍तान सुपर लीग में इस समय रिकॉर्ड्स की बारिश का सिलसिला चल रहा है। रावलपिंडी में पिछले तीन दिनों में हुए मुकाबले में एक से एक रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ती हुई दिखी। अब शनिवार को हुए मुल्‍तान सुल्‍तांस और क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के बीच मुकाबले को ही ले लीजिए। यह मैच भी रिकॉर्ड्स के लिए यादगार बन गया है।मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पीएसएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मुल्‍तान ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन बनाए। मुल्‍तान सुल्‍तांस की पारी के हीरो उस्‍मान खान रहे, जिन्‍होंने केवल 43 गेंदों में 12 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 120 रन बनाए। अरे, इस रिकॉर्ड को भी जान लीजिए।

सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

उस्‍मान खान ने पीएसएल इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खान ने ग्‍लेडिएटर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और केवल 36 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा करके इतिहास रच दिया। शुक्रवार को ही तो राइली रोसोयू ने 41 गेंदों में शतक जमाकर रिकॉर्ड स्‍थापित किया था। 24 घंटे के भीतर यह रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here