- Share
- गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रथम प्रशिक्षण 28 नवंबर को&url=https://policewala.org.in/?p=23138" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रथम प्रशिक्षण 28 नवंबर को https://policewala.org.in/?p=23138" target="_blank" rel="nofollow">
जिला सीधी
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत दिनांक 03.12.2023 को होने वाली मतगणना के लिए नामांकित किए गए गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 28.11.2023 का शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र. 01 सीधी में दो पालियों में प्रथम पाली समय सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली समय दोपहर 01ः30 बजे से शाम 03ः30 तक आयोजित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया है कि संबंधित के कार्यालय से नामांकित किये गये गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर की सूचियाॅ पत्र के साथ संलग्न कर भेजी गई है। संबंधितों को सूची में अंकित दिनांक एवं समय अनुसार प्रशिक्षण लेने के लिए निर्देशित करें एवं तामीली की सूचना एनआईसी सीधी में भेजना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment