पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 कट्टा एवं 1 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज दिनॉक 8-7-25 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35-40 वर्ष होगी जो खाकी कलर की टीशर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पेंट पहने हुये है अपने पास देशी कट्टा लिये कोई अपराध करने के नीयत से अमखेरा रोड़ अमन नगर के आसपास घूम रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई अमन नगर में गली नम्बर 2 में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति घूमते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम अजय उर्फ अज्जू सोनकर पिता प्रहलाद सोनकर उम्र 37 वर्ष निवासी घोड़ानक्काश अलीम आतिश का बाड़ा कोतवाली बताया, जो तलाशी लेने पर कमर में देशी कट्टा खोसे मिला, कट्टा चैक करने पर कारतूस लोड होना पाया गया उक्त कट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 30-6-25 की रात लगभग 1-15 बजे यूनानी दवा खाने के पास मोह. रिजवान अंसारी से अपने उधारी के रूपये लेने गया था रिजवान ने रूपये देने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया था उसने गाली गलौज करते हुये इसी देशी कट्टा के बट से मारपीट कर रिजवान के साथ मारपीट की थी उक्त कट्टा को बहुत साल पहले अमखेरा रोड पर एक व्यक्ति से खरीदा था जिसका नाम नहीं जानता है आरोपी अजय उर्फ अज्जू सोनकर के कब्जे से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकड़े गये आरोपी अजय उर्फ अज्जू सोनकर उम्र 27 वर्ष निवासी घोड़ानक्काश अलीम आतिश का बाड़ा कोतवाली के विरूद्ध पूर्व से 5 प्रकरण दर्ज हैं।
इसी प्रकार थाना गोहलपुर में दिनांक 30/6/25 को मोहम्मद रिजवान अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी मिलोनींगज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उधारी के पैसों के लेनदेन की बात पर अजय उर्फ अज्जू सोनकर ने कट्टे की बट से उसके सिर मे एवं बाये गाल में मारकर चोट पहुंचा दी तथा हाथ घूसो से भी मारपीट कर अज्जू सोनकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 461/25 धारा 296,118(1), 115(2), 351(3) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था उपरोक्त प्रकरण में भी अज्जू उर्फ अजय सोनकर की गिरफ्तारी की गयी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकडने मे चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, आरक्षक मुनीत, हरेन्द्र, अमित की सराहनीय भूमिका रही।
केतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment