- Share
- सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन अल सुबह सरवाड़ अजगरा के पूर्व सरपंच रामप्रसाद कीर ने सचिन पायलट से की मुलाकात&url=https://policewala.org.in/?p=16097" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन अल सुबह सरवाड़ अजगरा के पूर्व सरपंच रामप्रसाद कीर ने सचिन पायलट से की मुलाकात https://policewala.org.in/?p=16097" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/अजमेर
सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन आज सुबह किशनगढ़ टोल से शुरू हुई जिसमें सरवाड़ से कई कांग्रेसी कार्यकर्ता जन संघर्ष यात्रा में शामिल हुए व पद यात्रा के दौरान अजगरा के पूर्व सरपंच व भाटोलाव जीएसएस अध्यक्ष रामप्रसाद कीर ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की वहीं पूर्व सरपंच ने कल से शुरू हुई जन संघर्ष यात्रा में सरवाड़ के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा के साथ साथ चल रहे हैं व बाकी की 3 दिन की यात्रा भी साथ साथ चलेंगे यह यात्रा आज सुबह किशनगढ़ टोल नाके से शुरू हुई जन संघर्ष यात्रा 11:00 बजे बांदरसिंदरी पहुंचेगी जन संघर्ष यात्रा उसके बाद दोपहर में सचिन पायलट करेंगे विश्राम शाम 4:00 बजे फिर से शुरू होगी यात्रा शाम 7:00 बजे पहुंचेगी गैजी मोड़ पंडासोली
रिपोट शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment