कोनराड संगमा मेघालय तो नेफ्यू रियो आज नगालैंड के सीएम पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी होंगे शामिल

0

नई दिल्ली

मेघालय और नगालैंड में आज यानी मंगलवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा मेघालय के सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं, नेफ्यू रियो नगालैंड के सीएम बनेंगे। पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा कई दिग्गज नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।बता दें कि कोनराड संगमा लगातार दूसरी बार मेघालय के सीएम बनने जा रहे हैं। इस दौरान 12 मंत्री भी शपथ लेंगे। एनपीपी से आठ, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) से दो, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और भाजपा से एक-एक विधायक मंत्री बनेंगे।मेघालय विधानसभा के 58 नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर टिमोथी डी शिरा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन यूडीपी उम्मीदवार एचडी आर लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया था। रेसुबेलपारा के विधायक शिरा को चार मार्च को राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here