इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी के द्वारा तिलकनगर क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 में स्थित फरियादी के घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर वारदात को दिया था अंजाम।
आरोपी के कब्जे से चुराए हुए सोने चांदी के आभूषण बरामद।
आदतन आरोपी आरिफ के विरुद्ध चोरी, लूट, नकबजनी, आबकारी अधिनियम, डकैती की योजना, आर्म्स एक्ट जैसे 11 गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
इंदौर- इंदौर कमिश्नरेट में चोरी, नकबजनी, सम्पत्ती संबंधी अपराधों की पतारसी एवं इनमें संलिप्त फरार आरोपियों की धरपकड संबंधित कार्यवाही क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बदमाश थाना तिलकनगर क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के उपरांत चुराए आभूषण को सस्ते बेचने के लिये घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मुताबिक योजना के क्राइम ब्रांच एवं थाना तिलकनगर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर आरोपियान (1). आरिफ बेग निवासी खजराना इंदौर को पकडा ।
आरोपी से पूछताछ करते बताया कि तिलकनगर क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 में स्थित फरियादी के घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया था , जिस पर फरियादी के द्वारा थाना खजराना में अपराध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पहले से पंजीबद्ध कराया गया था।
आरोपी के कब्जे से चुराए हुए 02 सोने की अंगूठी, 03 सोने के नाग के लोंग, 01 सोने का सिक्का, 01 सोने को बाली, 05 जोड चांदी के पायजेब, 02 चांदी के गुच्छे, 05 जोड चांदी की बिछिया बरामद करने सहित विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही पुलिस थाना तिलकनगर के द्वारा की जा रही है । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment