Policewala
Home Policewala दिगम्बर जैन समाज का सबसे बड़ा निःशुल्क ‘उत्तम रिश्ते’ युवक-युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन रविवार 30 अप्रैल को
Policewala

दिगम्बर जैन समाज का सबसे बड़ा निःशुल्क ‘उत्तम रिश्ते’ युवक-युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन रविवार 30 अप्रैल को


इंदौर मध्य प्रदेश
10 लाख रुपए से अधिक खर्च का होने वाला परिचय सम्मेलन मात्र 10 हज़ार रुपए में होगा, पर्यावरण बचाने का संदेश भी देंगे

इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी इंदौर द्वारा निःशुल्क उत्तम रिश्ते युवक-युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 30 अप्रैल को होगा। इस सम्मेलन में 1200 से अधिक प्रत्याशी ऑनलाइन जुड़कर अपना जीवन साथी तलाशेंगे।
यह जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सोनम अभिषेक जैन अभिनंदन, सरंक्षक राहुल सेठी और मार्गदर्शक सुयश जैन ने बताया की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन सम्मेलन आयोजित होगा। इस ऑनलाइन सम्मेलन के लिए स्कीम नंबर 74 स्थित “अभिनंदन निवास” को कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। वही से सम्मेलन को ऑनलाइन संचालित किया जाएगा। इसके लिए आइटी प्रभारी सलोनी जैन-अदिति जैन ने विशेष व्यवस्था की है। सम्मेलन के दोरान सभी प्रत्याशी या उनके माता-पिता ज़ूम एप और फ़ेसबुक के माध्यम से साथ जुड़ेंगे और अपने युवक-युवती के लिए उत्तम रिश्ता ढूँढेंगे। ऑनलाइन ही सभी प्रत्याशी से चर्चा भी की जाएगी की उन्हें कैसा जीवन साथ चाहिए? इस सम्मेलन में इंदौर और मप्र के अनेक जिलों के साथ देश के विभिन्न प्रांतो में रहने वाले युवक-युवती शामिल होंगे। महिला प्रकोष्ठ की मार्गदर्शक रेखा शरद जैन, कल्पना सुनील जैन और युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष यश जैन ने बताया की इसी तरह विदेश में रहने वाले युवक-युवतियों की भी इस बार हमारे पास 70 से अधिक प्रविष्टि आई है। विदेश में रहने वाले समाज के युवाओं के कारण ही दोपहर के समय सम्मेलन रखा है। इससे की वे आसानी से सम्मेलन में हमारे साथ जुड़ सके। 30 अप्रैल को सम्मेलन होगा, इसके बाद फिर 1 मई अलग-अलग दिन निरंतर सभी लोगों को प्रकोष्ठ द्वारा युवक-युवतियों के बायोडेटा वाली उत्तम रिश्ते पुस्तिका की पीडीएफ फ़ाइल व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी। इससे की वे अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी ढूँढ सकेंगे।
10 हज़ार में ही हो रहा सम्मेलन
सम्मेलन की संयोजक पूजा कासलीवाल, रुचि गोधा और प्रभा जैन ने बताया की सामान्य तौर पर जब भी परिचय सम्मेलन आयोजित होते है तो उसमें 10 लाख रुपए से अधिक का खर्च होता है। इसमें गार्डन-धर्मशाला के साथ लाइट, टेंट, डेकोरेशन, भोजन, नाश्ता सहित अन्य खर्च शामिल है। ऑनलाइन सम्मेलन में मात्र 10 हज़ार रुपए का खर्च सिर्फ़ ज़ूम और नेट के पेकेज का ही हो रहा है।
पर्यावरण बचाने का संदेश
महिला प्रकोष्ठ की कार्याध्यक्ष भावना चाँदीवाल, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सजल जैन और कोषाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया की इस सम्मेलन के माध्यम से हम पर्यावरण बचाने का संदेश भी दे रहे है। कारण की इस सम्मेलन में काग़ज़ का उपयोग नहीं किया गया है। सभी युवकों-युवतियों के माता-पिता से हमने व्हाट्सएप्प के माध्यम से बायोडाटा बुलाया है और इसी तरह हमारे द्वारा व्हाट्सएप्प से ही पिडीएफ सबको भेजी जाएगी। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

online Task में निवेश का झांसा देकर की जा रही ठगी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लगा रहे चपत

इंदौर मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास आई...

मेहंदवानी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन करते 7 ट्रैक्टर जब्त

डिंडौरी मध्यप्रदेश संविधानिक रूप से संशोधित और व्यवस्थित समाचार: शहपुरा क्षेत्र में...

झारिया धर्मशाला, शहपुरा में झारिया सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा (डिंडौरी): झारिया सेवा समिति शहपुरा द्वारा 14 अप्रैल को...

इंदौर पुलिस ने Medicaps University में सायबर पाठशाला लगाकर, स्टूडेंट्स को दिया विभिन्न साइबर फ्रॉड से बचने का ज्ञान।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने...