प्रभुपाल चौहान
औरैया /थाना बिधूना पुलिस ने नाजायज शराब विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को मय शऱाब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया…. बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया दिगम्बर कुशवाह के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के परिवहन, निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चालये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को अभियुक्त किशोरीलाल पुत्र गुलाब निवासी कीरतपुर थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 05 लीटर कच्ची देशी शराब व एक पीपा, एक देंगची, एक प्लेट , एक प्लास्टिक का पाइप 02 फीट आदि उपकरण बरामद किए हैं पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 161/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने में थाना बिधूना के उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह एवं उनकी टीम के पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा
Leave a comment