Policewala
Home Policewala पांच दिवसीय माता मावली मेले का हुआ समापन
Policewala

पांच दिवसीय माता मावली मेले का हुआ समापन

ए-स्टार इवेन्ट्स एण्ड प्रमोशन दिल्ली के द्वारा दी गई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

नारायणपुर,

11 मार्च 2024 – जिला मुख्यालय में विगत 5 दिनों से चल रहे ऐतिहासिक मावली मंडई का समापन गत रात्रि हो गया। इस दौरान समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम उपस्थित थे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मावली मंडई क्षेत्रीय लोक संस्कृति एवं परंपरागत आस्था का प्रतीक है जो सैकड़ो वर्शों से इसके निर्वहन करते चली आ रही है। इस मेले में देवी देवताओं के संगम के अलावा उनके परंपरागत आराधना इस मेले को विशिश्ट बना देता है इस प्रकार स्थानीय जनों को एकता के सूत्र में बांधने में मेंले की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि इसी संस्कृति एवं लोक कला को संरक्षण देने एवं उसे विलुप्त होने से बचाने के लिए राज्य शासन द्वारा विशेश प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विश्णु देवसाय के मंशानुरूप आदिवासी क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होने इस 5 दिवसीय मेले के नियोजित एवं सुचारू रूप से संचालन पर जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया।


माता मावली के इस पवित्र धरा मे 5 दिवसीय मेले का निर्विघ्न पूरा होना सफल आयोजन का प्रमाण है। देश दुनिया के लोग अबूझमाड़ को यहां की गौरवशाली परम्परा, कला संस्कृतिक के नाम से जानते हैं। माता मावली मेला बस्तर का सबसे प्राचीन मड़ई-मेलों में से एक है, जिसे लोग एक उत्सव के रूप में मनाते आये हैं। आमजनों के मनोरंजन के लिए मेला आरंभ होने के दिन से अंतिम दिन तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। मेले को सभी वर्गाे को एक जुट एवं भागीदारी के सूत्र मे बाधने वाला उत्सव बताते हुए उन्होने प्रशंता व्यक्त किया कि भविश्य में भी मेले की भव्यता एवं आस्था का इसी प्रकार निर्वहन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होने शासन के कल्याणकारी कदमों तथा लोक संस्कृतियों को सहेजने के प्रयासों पर भी बल दिया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह दिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में लोक संध्या रायपुर के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के अंत में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, बृजमोहन देवांगन, जैकी कश्यप, एस वर्मा पंडित तथा साज भट्ट को प्रतीक चिन्ह और जितेन्द्र यादव, निलेन्द्र कश्यप, सत्तेर कांगे, वासुदेव भारद्वाज, रीना मंडल, नारायणपुर सांस्कृतिक ग्रप अध्यक्ष एल एन ठाकुर, गीता मंडल, श्री एनपी साहू, एलएल ठाकुर, मनीश सिंह ठाकुर, अंकित दिल्लीवार, संजय राय, त्रिवेणी विश्वास, जसवन्त देवांगन अजीत विश्वास तथा अजय तिवारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम मंे पार्शद पुश्पलता मांझी, केसर निशाद,राकेश गावड़े, रामप्रसाद कुमेटी, प्रमिला प्रधान, नरेन्द्र मेश्राम, भगवती हलदर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, तहसीलदार अविनाश कुजुर, सौरभ कश्यप, चिराग रामटेके, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीश कोर्राम सहित मेला समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण मौजूद

रिपोर्ट-गणेश वैष्णव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...