मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवम थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना बदेरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला_फुसलाकर घर से भगा ले जाने एवम दुष्कर्म करने वाले आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही
घटना विवरण– दिनांक 17.06.25 को बदेरा क्षेत्रांतर्गत निवासरत फरियादी ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर थाना बदेरा मे आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 154/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना नाबालिग को दिनांक 18.07.25 को राजकोट गुजरात से दस्तयाब कर पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा बहला फुसला कर राजकोट गुजरात ले जाने एवम शारीरिक संबंध बनाने की बात बताई। पीड़िता के नाबालिग होने से ग्राम आमातारा निवासी 26 वर्षीय युवक को राजकोट से दस्तयाब कर पूछताछ एवम आवश्यक विवेचना कार्यवाही बाद गिरफ्तार किया गया।पूर्व से पंजीबद्ध प्रकरण में धारा ,64(2)(M) ,96बी0एन0एस0 व 4, 5L/6 पॉस्को एक्ट का इजाफा कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका- निरी. अभिषेक सिह परिहार, उनि आर.एन. रावत , सउनि0 अरविन्द सिंह ,सउनि.सूर्य भान ठकुरिया प्र0आर0 248 सुरेन्द्र दुबे,आऱ. 1022 राकेश पटेल , आर0 1023 सुशील कुमार, आर0 287 शम्भू राय, आर.549 दिलीप ओझा आर0 907 गजराज आर. 12 चिन्ता मणी पाण्डेय म.आर. 796 पूर्णिमा सिंह ,आर. 902 संदीप सिंह परिहार , आर. 52 सुशील द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment