Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">पुलिस थाना राजेंद्र नगर की संवेदनशील एवं त्वरित कार्यवाही</span>
Policewala

पुलिस थाना राजेंद्र नगर की संवेदनशील एवं त्वरित कार्यवाही


इंदौर मध्यप्रदेश
पुलिस ने सजगता और मानवीयता के साथ लापता 11 वर्षीय मूकबधिर बालक को चंद घंटों में ढूंढकर, बच्चे की पुलिस की गाड़ी में घूमने की ख्वाहिश भी की, पूरी।मूक बधिर बच्चे और उसके परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा कर, दिया हृदय से धन्यवाद।

इंदौर – पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र में दिनांक 05.04.2023 को सुबह तकरीबन 9:30 बजे 11 वर्षीय मूकबधिर बालक अपने पिता अंकित के साथ सब्जी खरीदने आया था, जो अचानक कहीं लापता हो गया था। जिसकी सूचना पर थाना राजेंद्र नगर पर गुमशुदगी तथा अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुक्त भारत के घूमने की घटना को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा संबंधित गुमशुदा बालक का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया तथा पुलिस के बीट कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा गुमशुदा बालक की सरगर्मी से तलाश की गई। पुलिस व परिजनों के लगातार 5 घंटे तक अथक प्रयास के बाद सफलता मिली और बालक पुलिस को मिल गया। पुलिस ने बालक को माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

बालक की सकुशल दस्तेयाबी के बाद माता-पिता के साथ थाने आने पर बालक ने पुलिस की गाड़ी देखी तो अपने पिता से गाड़ी में बैठने की इच्छा जताई, पापा ने बच्चे को मना कर दिया, लेकिन पास खड़े सउनि शर्मा ने यह बात सुनकर टी आई सतीश पटेल को बतायी। जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर बच्चे को पुलिस वाहन में उसके पिताजी के साथ बैठा कर घूमा कर आइसक्रीम खिला, पुलिस द्वारा मासूम बच्चे की ख्वाहिश पूरी की गई।
पुलिस की मानवीयता से मूकबधिर बच्चे और उसके माता-पिता के चेहरे खुशी से चमक उठे। और उन्होंने इंदौर पुलिस की प्रशंसा कर टीम को धन्यवाद दिया गया।

उक्त मूकबधिर बच्चे की तलाश करने में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर के मार्गदर्शन में सउनि हरीश दवे प्र. आर. नरेश की मुख्य भूमिका रही |
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...