Policewala
Home Policewala थाना ‌क्षिप्रा द्वारा अज्ञात नाबालिग बालिका के अपहरण एंव अंधे कत्ल का किया पर्दा फाश 02 आरोपिया गिरफ्तार
Policewala

थाना ‌क्षिप्रा द्वारा अज्ञात नाबालिग बालिका के अपहरण एंव अंधे कत्ल का किया पर्दा फाश 02 आरोपिया गिरफ्तार


इंदौर मध्यप्रदेश
पंजीबद्ध अपराध थाना क्षिप्रा 154/2023 धारा 302,370 (क) 34 भादवी

थाना पीथमपुर सेक्टर 1 जिला धार 178 /2023 धारा 363 भादवी गिरफ्तारी आरोपिया-1 मनोरमा पति जगदीश परमार जाति कालोता उम्र 56 साल निवासी ग्राम पिपल्या मल्हार थाना किशनगंज जिला इन्दौर 2-किरण पति प्रवीण पाटील उम्र 20 साल निवासी छत्र छाया कालोनी पीथमपुर जिला धार

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक दिनांक 25/03/2023 को थाना क्षिप्रा क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास सुनसान क्षेत्र मे एक अज्ञात 13 वर्षिय ना बालिग बालिका का शव लहु लुहान स्थिति मे मिला था जिस पर पुलिस थाना क्षिप्रा में अपराध क्रमांक 154/2023 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया जिस पर से पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ग्रामीण राकेश गुप्ता एंव श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक चन्द्र शेखर सोलंकी के निर्देशन में तथा श्री मान पुलिस अधीक्षक इन्दौर ग्रामीणृ हितिका वासल के मार्गदर्शन में तथा श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शशीकात कनकने ऐव श्री मान अनुविभागिय अधीकारी पंकज दिक्षित के दिशा निर्देश मे थाना क्षिप्रा में थाना प्रभारी गिरीजाशंकर महोबिया के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त • अज्ञात बालिका की शिनाख्तगी एंव अज्ञात अभियुक्त की पतारसी हेतु टीम गठित की गयी दौराने अनुसंधान बालिका की शिनाख्तगी हेतु प्रयास करने पर पाया कि उक्त बालिका दिनांक 22/03/2023 को थाना पीथमपुर सेक्टर 1 धार के अपराध क्रमांक 178 /2023 धारा 363 भादवी की अपहर्ता है जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया था। जिस पर पुलिस द्वारा धाना पीथमपुर क्षेत्र से इन्दौर घटना स्थल पीथमपुर, धार, महू, इन्दौर, देवास के लगभग 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरे का बारिकी से निरीक्षण करने बाद आरोपीगणों की पहचान कर आरोपी गणों की गिरफ्तारी संभव हो सकी । दिनांक 22/03/2023 को उक्त मृतिका को महू बस स्टेण्ड पर दो अज्ञात महिलाओं के साथ देखा गया जिस पर से उक्त महिलाओं की तस्दीक पर पाया गया कि उक्त महिलाऐ बालिका के घर के पास रहने वाली किरण पति प्रवीण गुर्जर निवासी छत्र छाया कालोनी पीथमपुर एव उसकी मां मनोरमा पति जगदीश परमार निवासी मल्हार पिपल्या इन्दौर की रहने वाली है जिनको अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर जो बात सामने आयी वह काफी चौकाने वाली थी किरण एंव मनोरमा के द्वारा अपने पति जगदीश एंव लडके शुभम के साथ मिलकर योजना बद्ध तरिके से उक्त बालिका को बेचने की नियत से अपहरण किया एंव अपने साथ पिपल्या मल्हार ले गये जहां देवास से जगदीश का लड़का शुभम कार से अपहर्ता एवं अपनी मा के मनोरमा के साथ देवास ले गये जहां बालिका को 50000/ रपये में बेचने का सौदा किया परन्तु सोदा नहीं पटने पर एव बालिका के घर जाने की जिद करने पर डर के कारण दिनांक 24/3/23 की रात्री मे जगदीश व मनोरमा ने मोटर साईकिल पर बिठाकर देवास से इन्दौर थाना क्षिप्रा के मागल्या क्षेत्रान्तर्गत रेलवे पटरी के पास सुनसान इलाके में बालिका की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी एंव शव को छोड़कर भाग गये। घटना में प्रयुक्त कार एंव आरोपिया द्वारा घटना के समय पहने कपडे आरोपियों की निशादेही पर जप्त किये गये है तथा 02 आरोपी जगदीश व उसका लड़का फरार है सराहनिय भूमीका निरीक्षक जी.एस. महोबिया उ.नि. रमेश चौहान, उनि विश्वजीत सिंह तोमर, उनि सुमन तिवारी प्रधान आर गोविन्द मीणा, प्रआर नरेन्द्र मंडलोई, आरक्षक हेमन्त, विरेन्द्र, जयदीप कपिल सिटोले एवं सायबर सेल के आर रवि तिवारी एवं म. आर. रीना धाकड,तथा थाना पीथमपुर सेक्टर के थाना प्रभारी एवं उनकी टीम की 1 महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...