Policewala
Home Policewala प्री.बी.एड. और प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून को
Policewala

प्री.बी.एड. और प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून को

परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले में बनाया गया है 09 परीक्षा केन्द्र

नारायणपुर, 27 जून 2024 //कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा तहत् 30 जून 2024 दिन रविवार को प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक प्री.बी.एड. एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बिपिन मांझी द्वारा प्री.बी.एड. एवं प्री.डी.एल.एड. परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उक्त परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग एवं नकल आदि पर रोक लगाने तथा पारदर्शिता एवं शुचिता बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक जांच हेतु उड़नदस्ता दल गठित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिस हेतु दल प्रभारी नायब तहसीलदार ओरछा श्री सौरभ कश्यप को तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत ध्रुवे और सहायक संचालक मत्स्य श्रीमती पुष्पा विनोदिया को सदस्य बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
जिले में परीक्षा के सफल संचालन हेतु 09 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुम्हारपारा, वीरांगना रमोतीन माड़िया आदर्श कन्या शासकीय महाविद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बंगलापारा, शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल सिंगोड़ीतराई, शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरांजी, शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद एजुकेशन कॉम्पलेक्स और शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। प्री.बी.एड. प्रथम पाली में 1559 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड. द्वितीय पाली में 1932 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को सिर्फ उनको आबंटित परीक्षा केन्द्र से ही परीक्षा में बैठने की अनुमति है। यदि त्रुटिवश अभ्यर्थी किसी अन्य केन्द्र में बैठता है तो उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जावेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक की होगी। अतः नोडल अधिकारी इस बात का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें कि अभ्यर्थी परीक्षा दिवस से पूर्व अपने केन्द्र को अवश्य देख लें एवं उन्हें अन्य किसी केन्द्र से परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...