कोल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन जोहिलाक्षेत्र के अध्यक्ष जसवंत सिंह के द्वारा पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर की गई प्रेस वार्ता

0

उमरिया मध्यप्रदेश

उमरिया जिले के नौरोजाबाद जोहिला एरिया में आज कोल इंडिया पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवंत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की कोयला उद्योग पेंशनरों को न्यायधीश महोदय द्वारा अंतरिम राहत देने के निर्देश पर सरकार के अधिवक्ताओं को निर्देश दिनांक 15 मई 2023 को उच्च न्यायालय दिल्ली ने सुनवाई हुई जिसमें न्यायधीश महोदय ने पेंशन की अंतरिम राहत राशि निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं।
प्रतिवादी अधिवक्ताओं ने इस संबंध में सरकार से निर्देश लेने की याचना की है लंबे समय के पश्चात कोयला उद्योग पेंशनरों को राहत मिलने के संकेत मिले हैं उन्होंने यह भी कहा कि अगली सुनवाई 24 जुलाई 2023 को होगी प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सभी के द्वारा अपील की गई है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें मेंबर बने ताकि हमारा संगठन और शक्तिशाली बने जिसकी वजह से हम लोगों को और मजबूती मिलेगी आप सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से विनम्र निवेदन है इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से एसोसिएशन अध्यक्ष जसवंत सिंह, साबिर खान, दिनेश्वर पाठक, जहूर बक्स, राधा कृष्ण मिश्रा, एच.पी. राय, सुनील कुमार सिंह, उस्मान खान, मथुरा प्रसाद, कमलभान, रामचंद्र, सत्यनारायण, आदि मौजूद रहे

संवाददाता इनायत अहमद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here