ब्रेकिंग
कटनी के नवागत कलेक्टरआशीष तिवारी ने पदभार संभाला
कटनी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने सोमवार को पूर्वान्ह कलेक्टर कटनी के पद का कार्यभार ग्रहण किया। नव पदस्थ कलेक्टर श्री तिवारी ने प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत से कलेक्टर के पद का प्रभार प्राप्त किया।
नव पदस्थ कलेक्टर श्री तिवारी
इसके पहले मुख्यसचिव कार्यालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन ने कटनी में पदस्थ रहे निवर्तमान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की पदस्थापना इंदौर नगर निगम आयुक्त के पद पर की है। श्री यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी हैं।
विदित हो की राज्य शासन द्वारा हाल ही में 8 सितंबर को आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया था ।इसी आदेश के परिपालन मे नवपदस्थ कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने सोमवार 15 सितंबर को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इस मौके पर ज़िला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र और संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल मौजूद रहे।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट
Leave a comment