Policewala
Home Policewala पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Policewala

पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी

पैसे न देने पर अपनी ही माँ को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को नईसराय पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार अपराध में प्रयुक्त आलाजरर हथियार को किया जप्त |

अशोकनगर। दिनाँक 22.08.25 को ग्राम अखाई घाट निवासी फरियादी भगल्ली पुत्र घसीटा आदिवासी ने घायल अवस्था में अपने घर ग्राम अखाई घाट में मौखिक रूप से रिपोर्ट की कि दिनांक 21.08.25 को शाम करीबन 05:00 बजे मेरी पत्नी भागवती व मैं स्कूल के पास बैठे थे वहां पर मेरा लड़का शील कुमार आया और मेरी घरवाली से पैसे माँगने लगा | मेरी घरवाली ने पैसे देने से मना किया तो मेरा बेटा शीलकुमार मेरी पत्नी को गाली देने लगा | मैंने गाली देने से मना किया तो शीलकुमार ने मुझे धक्का मारकर गिरा दिया जिससे मेरे हाथ की कोहनी में चोट लगी | शील कुमार ने मेरे सिर में डंडा मारा जिससे मेरे सिरपैसे न देने पर अपनी ही माँ को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को नईसराय पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार अपराध में प्रयुक्त आलाजरर हथियार को किया जप्त |

अशोकनगर। दिनाँक 22.08.25 को ग्राम अखाई घाट निवासी फरियादी भगल्ली पुत्र घसीटा आदिवासी ने घायल अवस्था में अपने घर ग्राम अखाई घाट में मौखिक रूप से रिपोर्ट की कि दिनांक 21.08.25 को शाम करीबन 05:00 बजे मेरी पत्नी भागवती व मैं स्कूल के पास बैठे थे वहां पर मेरा लड़का शील कुमार आया और मेरी घरवाली से पैसे माँगने लगा | मेरी घरवाली ने पैसे देने से मना किया तो मेरा बेटा शीलकुमार मेरी पत्नी को गाली देने लगा | मैंने गाली देने से मना किया तो शीलकुमार ने मुझे धक्का मारकर गिरा दिया जिससे मेरे हाथ की कोहनी में चोट लगी | शील कुमार ने मेरे सिर में डंडा मारा जिससे मेरे सिर में चोट लगी | मुझे बचाने मेरी पत्नी भागवती आई तो उसकी शीलकुमार ने सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी फिर मैंने चौकीदार को बताकर पुलिस को सूचना पहुंचाई | फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पुलिस नईसराय ने अप.क्र. 140/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया | मामले की गंभीरता देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री गजेन्द्र कंवर, एसडीओपी चंदेरी श्री शैलेन्द्र शर्मा से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी नईसराय उनि पुनीत दीक्षित ने 24 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने अपनी माँ की हत्या जिस डंडे से की थी उसे उसने सड़क के पास शासकीय स्कूल की बाथरूम में छुपा कर रख दिया था । आरोपी के द्वारा बताये स्थान पर आरोपी के द्वारा उठाकर देने पर अपराध में प्रयुक्त आलाजरर हथियार को जप्त किया गया । आरोपी को आज माननीय न्यायालय अशोकनगर में पेश किया जायेगा | सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी नईसराय उनि पुनीत दीक्षित, सउनि विद्याराम कुशवाह, सउनि अपेक्षित रघुवंशी, प्रआर अशोक रघुवंशी, प्रआर धरमवीर रघुवंशी, आर. हरी लोधी, आर वीरेंद्र, आर. अमित, मआर. आरती कुशवाह की भूमिका सराहनीय रही |

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...