प्रतीक चिन्ह के साथ नवनियुक्त संयोजक एवं सहसंयोजक को चैप्टर के संचालन की जिम्मेदारी दी गई
चंदेरी: भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) चंदेरी अध्याय की प्रथम बैठक इंटैक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं डी आर यू सी मेंबर उत्तर मध्य रेलवे नीलकमल माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ इंटैक चैप्टर सदस्य उमेश पुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीलकमल महेश्वरी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर द्वारा चंदेरी चैप्टर के संयोजक अरुण सोमानी एवं सहसंयोजक मुजफ्फर अंसारी कल्ले भाई को बनाया गया है माहेश्वरी द्वारा इंटैक के प्रतीक चिन्ह के साथ संयोजक एवं सहसंयोजक को चैप्टर के संचालन की जिम्मेदारी दी गई इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीलकमल माहेश्वरी ने इंटैक की स्थापना की जानकारी देते हुए बताया कि भारत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने राजीव गांधी को सुझाव दिया जिस पर 1984 में राजीव गांधी द्वारा भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) की स्थापना की गई प्रारंभिक तौर पर राजा महाराजाओं के वंशजों एवं आईएएस अधिकारियों को इसका मेंबर बनाया गया तब से इंटैक भारत की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासतों कलाकृतियों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है भारत में वर्तमान में 239 चैप्टर हैं जिनके हजारों मेंबर हैं
वरिष्ठ सदस्य उमेश उमेश पुरोहित द्वारा चंदेरी चैप्टर के माध्यम से ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए चैप्टर के नवनियुक्त संयोजक समाजसेवी अरुण सोमानी ने कहा कि चंदेरी एक ऐतिहासिक नगर है और यहां की पुरातत्व धरोहरों कलाकृतियों को नष्ट होने से बचाने का कार्य किया जाएगा तथा सभी धर्म एवं समाजों के परंपरागत त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे तथा चैप्टर की नियमित बैठक कर सभी सदस्यों के सुझाव पर कार्य किया जाएगा चंदेरी में टूरिज्म को कैसे बढ़ावा मिले होटलों को काम कैसे मिले तथा संस्था को मजबूती कैसे मिले इस पर कार्य किया जाएगा इसके पूर्व सहसंयोजक मुजफ्फर अंसारी द्वारा चंदेरी चैप्टर के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों के लिए पुरातत्व संपदा की जानकारी कैसे पहुंचे उस पर कार्य करने का सुझाव दिया गया लेखक मजीद खान पठान रामकिशोर मिश्रा डॉक्टर अविनाश जैन सहित उपस्थित इंटैक सदस्यों ने अपने-अपने परिचय के साथ महत्वपूर्ण सुझाव दिए बैठक का संचालन डी बी जैन द्वारा किया गया तथा आभार सहसंयोजक मुजफ्फर अंसारी कल्ले भाई द्वारा किया गया ! इस मौके पर ऐक्ज़िक्यूटिव कमेटी बनाई गई जिसमें रामकिशोर मिश्रा , डी बी जैन मोहम्मद अज़ीज़ पत्रकार डॉक्टर अविनाश जैन सराफ़ को शामिल किया गया है ।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613
Leave a comment